राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोर से नींद टूटने पर बच्चों को पीटने का आरोप, टीचर बोला- शैतानी की तो सिर्फ डांटा

Teacher Alleged of Beating Students, राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी स्कूल में रोते-बिलखते बच्चों का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि शिक्षक ने बच्चों की पिटाई की और उन्हें कमरे में बैठा दिया. इस मामले में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं.

Government School Teacher Alleged of Beating Students in barmer
Government School Teacher Alleged of Beating Students in barmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 9:57 PM IST

बाड़मेर.जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. वीडियो में बच्चे रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, एक बच्चे के हाथ पर चोट भी दिखाई दे रही है. दरअसल, आरोप है कि सरकारी स्कूल में खेल रहे बच्चों की वजह से टीचर की नींद टूट गई. इससे नाराज होकर टीचर ने बच्चों की पिटाई की और उन्हें एक कमरे में बैठा दिया. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर आरोपी शिक्षक दादूराम का कहना है कि बच्चे शैतानी कर रहे थे. ऐसे में दो-तीन बच्चों को थप्पड़ लागकर उन्हें कक्षा में बिठाया था. बाहर से आए कुछ लोगों ने बच्चों को रोने के लिए कहा और वीडियो बना लिया.

नींद टूटने पर अध्यापक को आया गुस्सा! :स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजन के अनुसार शनिवार को स्कूल के बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान थर्ड ग्रेड अध्यापक दादूराम सो रहा था. बच्चों के खेलने की आवाज से उसकी नींद खुल गई. इस बात से नाराज अध्यापक ने डंडे से बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चों को एक कमरे में ले जाकर बैठा दिया. उन्होंने बताया कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्कूल पहुंचे. इनमें से किसी ने रोते हुए बच्चों का वीडियो बना लिया.

पढ़ें :कोटा : स्कूल में 6 साल की बच्ची से मारपीट के आरोप में टीचर गिरफ्तार, जांच के आदेश

तीन सदस्यों की कमेटी करेगी जांच : गडरारोड के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टीकमाराम के अनुसार उक्त मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना शनिवार की है. नो बैग डे था और बच्चे शैतानी कर रहे थे. इस पर अध्यापक ने उन्हें डांट लगाई तो बच्चे रोने लगे. उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है. 3 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के सदस्यों की यह कमेटी सोमवार को उक्त मामले की जांच करके रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details