फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया. चार मंजिला इमारत करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल की बिल्डिंग में छात्राओं को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी. स्कूल की चारों मंजिल पर बेटियों को आरओ का पानी मिलेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्कूल की बिल्डिंग: नए स्कूल की बिल्डिंग की सभी मंजिल पर वाटर कूलर भी लगाए गए हैं, ताकि गर्मियों में छात्राओं को ठंडा पानी मिल सके. पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल की बिल्डिंग में आधुनिक लैब तैयार की गई है. इसके अलावा हाईटेक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है. स्कूल की बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि साल 2014 से पहले बल्लभगढ़ के स्कूलों की हालत खस्ता थी. आज बल्लभगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र समेत तमाम विकास कार्यों के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. बेटियों को बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये इमारत बनाई गई है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताया.