उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में सरकार ने दिया हलफनामा- गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों का पालन न करने पर अमरोहा डीएम को हटाया - Government affidavit in High Court

प्रयागराज में गुरुवार को राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया और बताया कि गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों का पालन न करने पर अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी को हटाया गया. हाईकोर्ट ने नियमविरुद्ध की गयी कार्रवाई को रद्द कर दिया.

Photo Credit- ETV Bharat
हलफनामे में सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को जानकारी दी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:17 PM IST

प्रयागराज: गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते समय एक्ट के प्रावधानों तथा हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन का सतर्कता से पालन करने में लापरवाही पर सरकार ने डीएम अमरोहा को पद से हटा दिया है. उनको सचिवालय से संबद्ध कर दिया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता ने इस आशय की जानकारी मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला और न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की खंडपीठ के समक्ष दी.

प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए हलफनामे के बाद कोर्ट ने लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कोई अन्य कार्रवाई न करते हुए राज्य सरकार के ऊपर इसे छोड़ दिया है कि वह नियमानुसार कार्रवाई कर सकते हैं. साथ ही कोर्ट ने याचीगण आसिफ, नस और चाहत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई को नियम विरुद्ध करार देते हुए रद्द कर दिया. तीनों याचियों के खिलाफ पुलिस ने अमरोहा के डिडौली थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

याचियों का कहना था कि गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग चार्ट तैयार करने और उसे अप्रूव करने में अधिकारियों ने अपनी संतुष्टि दर्ज नहीं की है. यह कि गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत अनिवार्य है. इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सनी मिश्रा केस में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया. इस पर कोर्ट ने कहा था कि रिकॉर्ड देखने से स्पष्ट है कि एसएसपी अमरोहा ने गैंग चार्ट अग्रसारित करते समय उस पर अपनी संतुष्टि दर्ज नहीं की, जोकि नियम 16(3) के तहत करना अनिवार्य है.

हाई कोर्ट ने सनी मिश्रा केस में जारी गाइडलाइन के पालन को लेकर डीजीपी और प्रदेश सरकार में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे. मगर उन निर्देशों का पालन नहीं किया गया. कोर्ट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जिलाधिकारी अमरोहा ने भी गैंग चार्ट अनुमोदित करते समय कोई संतुष्टि दर्ज नहीं की. यह जिलाधिकारी की घोर लापरवाही को दर्शाता है.

कोर्ट ने अधिकारियों के इस रवैए पर नाराजगी जताई. इस पर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समय की मांग की गई थी. इसके बाद प्रदेश सरकार ने हलफनामा दाखिल कर जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी को पद से हटाकर सचिवालय संबद्ध करने की जानकारी कोर्ट को दी. कोर्ट ने तीनों याचियो के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई को रद्द करते हुए प्रदेश सरकार को नए सिरे से नियम अनुसार कार्रवाई करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-IIT जेई क्रैक किया, फीस न भर पाने से नहीं मिला एडमिशन; पढ़िए- मुजफ्फरनगर के दलित छात्र का झकझोर देने वाला संघर्ष - Petition for admission in IIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details