पंचकूला: हरियाणा भाजपा सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार अपनी इस पहल की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार के विधानसभा क्षेत्र पानीपत के इसराना से करेगी. इस दिशा में पंचायत की 56 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. इन कॉलोनियों को शहरों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस कर बसाया जाएगा. इन पंचायती जमीनों को प्रदेश सरकार प्लाटों में विभाजित कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरह बेचेगी.
यह बोले पंचायत मंत्री
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का कारण साफ करते हुए बताया कि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड के जरिए ऐसा प्रयोग किया जा चुका है. बोर्ड में चेयरमैन रहते समय अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए और योजना सफल रही थी. इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन उपलब्ध होने पर यहां भी प्लॉट काटकर बेचने की योजना है.
ग्रामीण विकास सर्वोपरि:
हरियाणा सरकार के अनुसार इस योजना से ग्रामीण विकास तेजी से हो सकेगा. कॉलोनियां बसने से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे. लोगों को भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, नतीजतन शहरों की ओर पलायन पर ब्रेक लग सकेगा.
धोखाधड़ी से बच सकेंगे लोग
उन्होंने बताया कि गांवों में शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक कॉलोनियां कटने से लोग धोखाधड़ी से बच सकेंगे. क्योंकि अभी लोग निजी कॉलोनाइजर्स द्वारा काटी गई कालोनियों में प्लाट ले रहे हैं, जिनसे कई बार धोखाधड़ी भी होती है. ऐसी शिकायतों को प्रदेश सरकार इस योजना के जरिए हल कर सकेगी, क्योंकि जवाबदेही सरकार की होगी.
सस्ती दरों पर मिलेंगे प्लॉट: