गोरखपुर :महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में चल रही राज्य स्तरीय प्राइज मनी बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने किया. खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से मौजूद दर्शकों को खूब आनंदित किया. बास्केटबॉल में आगरा ने लखनऊ को तो वॉलीबॉल में BHU ने गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज को पटकनी दी. बास्केटबॉल में प्रदेश की कुल आठ टीमें इसमें प्रतिभाग कर रहीं हैं. वॉलीबॉल में 10 टीमें अपना जलवा बिखेर रहीं हैं.
यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि विजेता टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. खेल प्रतिभागी को इससे निखरने का मौका मिलता है. इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी लगातार कोशिश कर रहे हैं. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के अंतर्गत यह आयोजन उनके नेतृत्व में हो रहा है.
इस खेल की विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार ₹50 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹30 हजार प्रदान किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का समापन 8 दिसंबर को होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दो अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी शामिल होंगे.
इस प्रतियोगिता में जिन टीमों ने प्रतिभाग किया है, उनमें -वॉलीबॉल में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, खेल छात्रावास अयोध्या, खेल छात्रावास देवरिया, महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ, जिला वॉलीबॉल संघ गोरखपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण रायबरेली, काशी हिंदू यूनिवर्सिटी बनारस, आवासीय कीड़ा परिषद प्रयागराज और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद शामिल हैं. इसी प्रकार बास्केटबॉल में जो टीम में प्रतिभाग कर रही हैं उनमें गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, लखनऊ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, कानपुर, मेरठ, हाथरस शामिल हैं.
यह भी पढ़े :सीएम योगी ने की घोषणा, विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार