उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर की पहली महिला पायलट की मुंबई में कैसे हुई मौत; चाचा बोले- 15 मिनट पहले हंस-बोल रही थी, फिर क्या हुआ?

Mumbai Murder Case: सीएम योगी आदित्यनाथ होनहार सृष्टि तुली को कर चुके हैं सम्मानित, 23 साल की उम्र में बन गई थी पायलट.

Etv Bharat
गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में कैसे हुई मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

गोरखपुर: मुंबई के फ्लैट में गोरखपुर की रहने वाली पायलट सृष्टि तुली के शव मिलने की पुलिस की कहानी पर उसके परिवार वालों को विश्वास नहीं हो रहा है. सृष्टि के चाचा विवेक तुली का कहना है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसकी हत्या की गई है. वो बहुत ही स्ट्रांग लड़की थी. पायलट की ट्रेनिंग में भी मानसिक रूप से ट्रेंड किया जाता है. इतनी स्ट्रांग लड़की कभी आत्महत्या नहीं कर सकती.

चाचा विवेक तुली ने बताया कि सृष्टि के दोस्त आदित्य पंडित ने भी ट्रेनिंग ली थी. इनके साथ एक और युवती थी. वो पायलट बन गई थी और मुंबई में रहती थी. घटना होने के पहले तीनों साथ थे. हंसी-खुशी बातें हो रही थीं. उसके बाद बेटी अपने फ्लैट में चली गई. आखिर इस 15-20 मिनट में ऐसा क्या हुआ जो सृष्टि ने आत्महत्या कर ली. क्योंकि, इसके पहले तो सबकुछ ठीक था. ये हत्या है. गिरफ्तार आदित्य पंडित से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए.

गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली के चाचा विवेक तुली ने मीडिया के सामने रखा अपना दर्द. (Video Credit; ETV Bharat)

आदित्य अक्सर सृष्टि के साथ करता था दुर्व्यवहार:सृष्टि के चाचा बताते हैं कि एयर इंडिया में पायलट बनने का सृष्टि का सपना बचपन से था जो उसने हासिल किया. जिस आदित्य को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था. सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह खुद भी पायलट बनने की तैयारी कर रहा था और सार्वजनिक रूप से भी सृष्टि पर गुस्सा करना और चिल्लाना उसकी आदत बन गई थी. इस घटना से आदित्य का चेहरा बेनकाब हुआ है.

सृष्टि को आदित्य ही ले गया था अस्पताल:हालांकि सृष्टि का कमरा जब खोला गया और वह संदिग्ध हालत में मिली तो आदित्य ही उसे मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मुंबई की पवई पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है. आदित्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. सृष्टि का फोन भी जांच के लिए लैब भेजा गया है.

सृष्टि 23 साल की उम्र में बन गई थी पायलट:विवेक तुली का कहना है कि सृष्टि बेहद ही होनहार थी. 23 वर्ष की अवस्था में उसने विमान उड़ाने की सबसे अद्भुत पोजीशन पायलट पद को हासिल किया था. वह देश ही नहीं विदेश तक विमान को उड़ाकर ले जाया करती थी. होनहार और गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली को सीएम योगी भी सम्मानित कर चुके हैं. सृष्टि एक सैनिक परिवार की बेटी थी. उनके दादाजी आर्मी में थे जो वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे. 25 वर्षीय एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की मुंबई के अंधेरी स्थित मरोल इलाके में रहती थी.

हत्या और आत्महत्या में उलझी सृष्टि की मौत:बता दें कि सृष्टि का शव संदिग्ध हालात में उसके फ्लैट में मिला था. उसकी मौत का मामला खुदकुशी और आत्महत्या के बीच उलझ गया है. मुंबई पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है. लेकिन, सृष्टि के परिवार वालों का आरोप है कि आदित्य ने उसे मारा है. फिलहाल सृष्टि की मौत से परिवार ही नहीं गोरखपुर और सगे संबंधियों में भी गम का माहौल है.

गोरखपुर की पहली गैस एजेंसी सृष्टि के घर पर ही खुली थी:गोरखपुर में उसका घर शहर के आजाद चौक के शिवपुरी कॉलोनी में है. उसके घर में गोरखपुर की पहली गैस एजेंसी इंडेन गैस एजेंसी के नाम से खुली थी जो एक देशभक्त के रूप में उसके दादाजी के निधन पर सरकार ने परिवार को दी थी. सृष्टि के चाचा विवेक तुली कारोबारी हैं और वह टाटा मोटर्स की एजेंसी के ओनर हैं.

उन्होंने इस घटना के संबंध में बताया है कि रविवार की रात उनकी बेटी का दिल्ली से फोन आया और उसने बताया कि सृष्टि नहीं रही. फिर सृष्टि के नंबर पर लगातार कॉल की गई, जिस पर उर्वी नाम की लड़की ने काल को रिसीव किया. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना के दिन आदित्य पंडित का सृष्टि के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद आदित्य देर रात दिल्ली लौट गया. सृष्टि ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात भी कही थी. इस बीच आदित्य जब वापस लौटा तो सृष्टि का दरवाजा बंद पाया गया. पुलिस ने चाबी बनवाकर दरवाजा खुलवाया तो सृष्टि का शव पड़ा था.

ये भी पढ़ेंःबजरंग पुनिया पर कुश्ती संघ अध्यक्ष का बड़ा बयान; बोले- खिलाड़ी डिसिप्लिन में रहेगा तो उसके लिए बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details