गोरखपुर : दो अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को दो युवक और एक युवती की जान चली गई. परिवार से अपने रिश्ते को लेकर हुई नाराजगी के बाद चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. वहीं जिले के गोला थाना क्षेत्र के बारानगर स्थित मां कालिका मंदिर के निकट सरयू तट पर एक प्रेमी जोड़ा सेल्फी लेने के चक्कर में मिट्टी खिसकने से नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने युवती को बचा लिया. करीब 15 मिनट बाद युवक को भी निकालकर सीएचसी गोला ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नदी में डूबने से जिस युवक की मौत हुई वह गोला थाना क्षेत्र के सुरदापार राजा का निवासी राजकेश यादव (20) था. उसका बगल के गांव के एक युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. युवक दो भाइयों में छोटा था. वह बेंगलुरू में रहता था. कुछ दिनों पहले वह इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा देने घर आया था. शनिवार की शाम को ही उसे बेंगलरु जाना था.
राजकेश अपनी प्रेमिका के साथ घूमने निकला था. पहले वह कौड़ीराम गया. इसके बाद सरयू नदी तट बारानगर पंहुच गए. यहां कालिका माता मंदिर से करीब 50 मीटर पश्चिम बोरों से बने बंधे पर खड़े होकर, सेल्फी लेने लगे. इस दौरान युवक पानी में गिर गया. युवती चिल्लाते हुए पानी में कूद गई.