उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के फेर में नदी में डूबे प्रेमी-प्रेमिका, युवक की मौत, प्यार के विरोध पर युवक-युवती ने की आत्महत्या - Gorakhpur Lovers drowned river - GORAKHPUR LOVERS DROWNED RIVER

गोरखपुर में नदी में सेल्फी लेते समय प्रेमी-प्रेमिका डूब गए. प्रेमिका को लोगों ने बचा लिया लेकिन युवक की मौत हो गई. दूसरी घटना में परिवार की ओर से लव अफेयर का विरोध करने पर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली.

गोरखपुर में दो प्रेमियो ने जान दे दी.
गोरखपुर में दो प्रेमियो ने जान दे दी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:13 AM IST

गोरखपुर : दो अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को दो युवक और एक युवती की जान चली गई. परिवार से अपने रिश्ते को लेकर हुई नाराजगी के बाद चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. वहीं जिले के गोला थाना क्षेत्र के बारानगर स्थित मां कालिका मंदिर के निकट सरयू तट पर एक प्रेमी जोड़ा सेल्फी लेने के चक्कर में मिट्टी खिसकने से नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने युवती को बचा लिया. करीब 15 मिनट बाद युवक को भी निकालकर सीएचसी गोला ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नदी में डूबने से जिस युवक की मौत हुई वह गोला थाना क्षेत्र के सुरदापार राजा का निवासी राजकेश यादव (20) था. उसका बगल के गांव के एक युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. युवक दो भाइयों में छोटा था. वह बेंगलुरू में रहता था. कुछ दिनों पहले वह इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा देने घर आया था. शनिवार की शाम को ही उसे बेंगलरु जाना था.

राजकेश अपनी प्रेमिका के साथ घूमने निकला था. पहले वह कौड़ीराम गया. इसके बाद सरयू नदी तट बारानगर पंहुच गए. यहां कालिका माता मंदिर से करीब 50 मीटर पश्चिम बोरों से बने बंधे पर खड़े होकर, सेल्फी लेने लगे. इस दौरान युवक पानी में गिर गया. युवती चिल्लाते हुए पानी में कूद गई.

स्थानीय दुकानदार व मौजूद नाविक दोनों को बचाने के लिए दौड़े. युवती को बचा लिया गया, युवक को करीब 15 मिनट बाद निकाला गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रेमी के शव को गोद में रखकर युवती बार-बार बिलख रही थी. युवक के परिजन मौके पर पहुंचे गए लेकिन युवती के परिजन नहीं पहुंचे.

वहीं दूसरी घटना में चिलुआताल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने पानी की टंकी के नीचे आत्महत्या कर ली. मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने युवक और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

युवक निषाद जाति से था. उसकी उम्र 19 वर्ष थी. वह मोहम्मदपुर माफी गांव का निवासी था. लड़की कनौजिया जाति से थी. उसकी उम्र 20 वर्ष थी. वह जमुआड़ गांव की निवासी थी. दोनों के बीच प्रेम काफी दिनों से चल रहा था. घर वालों को इसके बारे में जब पता चला तो वह उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे. इससे परेशान होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-स्लीपर बस में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details