उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों पुरस्कृत होंगे 800 छात्र, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद - NOBEL PRIZE WINNER

Kailash Satyarthi Gorakhpur : महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 92वें संस्थापक समारोह का मुख्य महोत्सव मंगलवार को महाराणा प्रताप इंटर काॅलेज के मैदान पर होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ व नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ व नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 4:10 PM IST

गोरखपुर :महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 92वें संस्थापक समारोह का मुख्य महोत्सव मंगलवार को महाराणा प्रताप इंटर काॅलेज के मैदान पर होगा. इस मौके पर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों 800 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और छात्रवृत्ति प्राप्त होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. जिसमें नोबल पुरस्कार विजेता, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी का मार्गदर्शन बच्चों और उपस्थित समूह को प्राप्त होगा. इस वर्ष परिषद की तरफ से उत्कृष्टता के आधार पर संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और 800 विद्यार्थियों को ट्रॉफी, पदक व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार सुबह 9.30 बजे से प्रारम्भ होगा.


1932 में पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण के ध्येय से ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ द्वारा स्थापित, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे. 10 दिसंबर को इसका समापन सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों पुरस्कृत होंगी. इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा.



एमपी कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर को मिलेगा श्रेष्ठतम संस्था का पुरस्कार

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक समारोह के समापन अवसर पर श्रेष्ठतम संस्था का महायोगी श्री गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर को मिलेगा. श्रेष्ठतम परिचारक के लिए ब्रह्मलीन महंत गोपालनाथ स्वर्ण पदक एमपी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के बृजानंद, श्रेष्ठतम कर्मचारी के लिए योगिराज बाबा ब्रह्मनाथ स्वर्ण पदक डीवीएनपीजी कॉलेज के बृजेश विश्वकर्मा, श्रेष्ठतम शिक्षक के लिए योगिराज बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के शिक्षक डॉ. सुमित कुमार को दिया जाएगा.

श्रेष्ठतम विद्यार्थी और स्मृति पुरस्कार भी दिए जाएंगे


महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में स्नातकोत्तर के श्रेष्ठतम विद्यार्थी के रूप में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक डीवीएनपीजी कॉलेज के सागर चौधरी, स्नातक के श्रेष्ठतम विद्यार्थी के रूप में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के निमिष सिंह को तथा हाईस्कूल-इंटर के श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक एमपी बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की गौरी गौड़ को प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 12 मेधावियों को विभिन्न विभूतियों के नाम पर नकद राशि सहित स्मृति पुरस्कार और बोर्ड परीक्षा/विश्वविद्यालय परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 9 विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.



शिप्रा सिंह की पुस्तक ‘शिक्षा की भारतीय अवधारणा’ का होगा विमोचन


कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्ष शिप्रा सिंह की पुस्तक शिक्षा की भारतीय अवधारणा का विमोचन किया जाएगा. यह पुस्तक प्राचीन काल से शिक्षण पद्धति का विश्लेषण करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को रेखांकित करती है.

यह भी पढ़ें : बाल श्रम के खिलाफ अभियान, एक दिन में 13 राज्यों से 306 बच्चे बचाए गए

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कैलाश सत्यार्थी को नियुक्त किया एसडीजी पैरोकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details