गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले मेंदर्दनाक हादसा हो गया. योगदान देने जा रहे दारोगा की कार खंभे से टकरा गई. इस हादसे में बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर पड़ा और पास में ही खेल रहा बच्चा बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई.
दारोगा की कार पोल से टकराई, बच्चे की मौत :इधर बेकाबू कार में सवार भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार कार से कुचायकोट थाना जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी गहनी चकिया गांव पहुंची तो बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. बिजली का खंभा और बिजली का तार टूटकर पास खड़े दीपक गुप्ता (7 वर्ष) के ऊपर गिर पड़ा. इससे दीपक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दारोगा को बनाया बंधक : हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने आगजनी भी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार को गांव के एक विद्यालय में बंधक बना लिया.