गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एक ऐसा थाना है, जहां थानेदार से लेकर पुलिसकर्मी तक खाकी वर्दी की जगह पीली धोती में नजर आते हैं. थानेदार धोती पहनकर यजमान बनते हैं. यह वर्षों पुरानी परंपराका निर्वहन हर वह थाना प्रभारी करते हैं जो इस विशेष दिन यहां पदस्थापित होते हैं. मान्यता यह है कि कुचायकोट थाना परिसर में अंग्रेजों के जमाने से सती पूजा करने की परंपरा चली आ रही है.
थाने में अंग्रेजों के जमाने से हो रही सती पूजा:बताया जाता है कि 1865 में कुचायकोट के निवासी कवल यादव की पत्नी सावन माह के पूर्णिमा के दिन इलाके में दही बेचने गई थी. इस दौरान कवल यादव की मौत अचानक हो गयी. गांव वालों ने उनके चिता को सजाकर अंतिम संस्कार के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन, चिता में आग नहीं जली. कवल की पत्नी को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे चितास्थल पर पहुंची गयी और अपने पति के शव को गोद में लेकर चिता पर बैठ गयी जल गई. कुचायकोट थाना में स्थिति सावन माह के पूर्णिमा को सती मंदिर में वर्षों से सती पूजा का रिवाज आज भी कायम है.
"वर्षों से चली आ रही परंपरा को आज भी कायम रखा गया है. जिसमें हमारे थाना के सभी पुलिस कर्मी भक्ति भावना से सती की पूजा करते हैं. जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहता है. हम लोगों का सौभाग्य है कि हमें भी इस पूजा में मुख्य जजमान बनने का मौका मिला."- सुनील कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष