पलामू:रेलवे के सीआईसी सेक्शन के छीपादोहार रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. जिसके चलते ढाई घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. घटना मंगलवार की रात की एक लॉन्ग हॉल मालगाड़ी की है.
बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी छीपादोहर रेलवे स्टेशन से गुजरने के क्रम में दो हिस्सों में बटं गई, जिससे काफी देर तक पूरा प्लेटफार्म क्षेत्र प्रभावित रहा. लॉन्ग हॉल मालगाड़ी में 96 बोगियां थी. मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बरवाडीह रेलवे स्टेशन से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. मालगाड़ी के अधिकांश डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर थे, जिस कारण लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करना संभव नहीं हो पा रहा था. घंटों मेहनत के बाद मालगाड़ी के बोगियों को वापस जोड़ा गया. इसके बाद रात 12 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.