छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, एकलव्य आवासीय स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस तेज, 31 अगस्त को एंट्रेस एग्जाम - eklavya model residential school - EKLAVYA MODEL RESIDENTIAL SCHOOL
छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के बाद अब एकलव्य आवासीय स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके तहत अंबिकापुर और सरगुजा के स्कूलों में स्टूडेंट्स 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इन स्कूलों में 31 अगस्त को एंट्रेस एग्जाम होगा.
छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी (ETV BHARAT)
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया कई जगह पूरी हो हो गई है. आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई. उसके बाद प्रदेश के अन्य सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन प्रोसेस पूरी कर ली गई है. अब प्रदेश के एकलव्य आवासीय स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा रहा है. यह आवेदन 28 अगस्त तक छात्र छात्राएं कर सकते हैं.
सरगुजा के एकलव्य आवासीय स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस: सरगुजा के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. यहां खाली सीटों पर 28 अगस्त तक आवेदन भरे जा सकते हैं. एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को रिक्त सीटों के लिए आवेदन करना होगा. जिसमें बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों में एडमिशन होंगे.
आवासीय स्कूलों में रिक्त सीटों की जानकारी: सरगुजा के रीखी उदयपुर के एकलव्य स्कूल में बालक वर्ग के लिए सातवीं कक्षा में तीन सीटें खाली हैं. जबकि आठवीं में एक सीट खाली है. 9वीं क्लास में बालक वर्ग के लिए 2 और बालिक वर्ग के लिए 1 सीटें रिक्त है. 10TH क्लास के लिए बालक वर्ग में 8 सीटें और बालिका वर्ग में 1 सीटें खाली है. जबकि 11वीं क्लास के लिए बालक वर्क में 14 और बालिका वर्ग में तीन सीटें खाली है.
सरगुजा के किन किन एकलव्य स्कूलों में सीटें खाली: पेटला सीतापुर की बात की जाए तो सातवीं क्लास में बालक वर्ग के लिए 2 सीटें, आठवीं क्लास में बालक वर्ग के लिए 1 सीटें, 9वीं क्लास के लिए बालक वर्ग में 1 सीटें खाली है. जबकि शिवपुर बतौली में 7TH क्लास के लिए बालिका वर्ग में 1 सीटें खाली है. सहनपुर लुंड्रा में कक्षा सातवीं के लिए बालक वर्ग में 1 सीट खाली है. इन स्कूलों में बालक वर्ग के लिए कुल 33 सीटें और बालिका कैटेगरी में कुल 6 सीटें खाली है.
कहां कर सकते हैं आवेदन जमा ?: इन स्कूलों में एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स 28 अगस्त तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर से आवेदन खरीद सकते हैं और आवेदन जमा कर सकते हैं. इन क्लास में एडमिशन के लिए 31 अगस्त को एडमिशन होंगे.