गोंडा :बीती 19 जुलाई को गोंडा में हुए रेल हादसे में पीड़ितों के मददगारों को जिला प्रशासन ने शनिवार को सम्मानित किया है. जिला प्रशासन की ओर से 56 मददगारों को प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि प्रदान की गई. इस दौरान अधिकारियों ने मददगार ग्रामीणों की खूब सराहना की.
बता दें, बीती 19 जुलाई को दोपहर लगभग 2:35 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन (15904) डिरेल हो गई थी. ट्रेन की 19 बोगियां पलट गई थीं. जिसमें सात डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक मदद पहुंचने से पहले स्थानीय ग्रामीण आगे आए और घायल मुसाफिरों की मदद की. यात्रियों को अस्पताल पहुंचने से लेकर उनके खाने-पीने और उनके सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्रामीणों ने संभाल ली थी. जिला प्रशासन, रेल महकमे और स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने तक ग्रामीण हर संभव मदद करते रहे.
हादसे में स्थानीय लोगों की संवेदनशीलता और सजगता को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सम्मानित करने की योजना बनाई थी. इसी क्रम में शनिवार को बिशनपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित अभिवादन और सम्मान समारोह में ग्रामीणों को सम्मानित किया गया. देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र दिए. इस दौरान 56 लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों के कार्यों की खूब प्रशंसा की. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि लोगों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात थी.
यह भी पढ़ें : गोंडा रेल हादसा : सीआरएस ने क्रॉसचेक किए रेलकर्मियों के बयान, कल भी जारी रहेगा जांच का सिलसिला - gonda rail accident investigation
यह भी पढ़ें : गोंडा रेल हादसा: सीआरएस की जांच दूसरे दिन भी जारी, संरक्षा से जुड़े लोगों के दर्ज हुए बयान