गोंडा :भारतीय जनता पार्टी इलेक्शन के मोड़ में है और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तैयारी से जुट गई है. सूबे के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री और कैसरगंज लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी ने बुधवार को गोंडा जिले के कर्नलगंज निजी मैरेज हाल में संसदीय चुनाव कार्यालय पर बैठक ली और पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई. सभी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के संकल्प को दोहराया और पत्रकारों से बातचीत में जोश से लबरेज नजर आए.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा रिकार्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीतेगी और मोदी प्रधानमंत्री होंगे. वहीं, राहुल गांधी के यूपी के युवाओं पर टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये देश राम का है और युवा राम से प्रभावित हैं. ये लोग नेहरू कल्चर के लोग हैं और इन लोगों ने 70 साल तक राम मंदिर की तारीख नहीं दी. मंदिर बनाने में रोड़े अटकाते रहे. कहा कि ये देश की व्यवस्था को खंडित करने वाले लोग हैं. विचारों से बनता है देश और यहां राम का विचार माना जाता है.