कानपुर: जिस तरह लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी गतिविधियों को लेकर विभिन्न योजनाएं बना रहे हैं. ठीक उसी तर्ज पर कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र निवासी मनोजानंद महाराज उर्फ गोल्डन बाबा भी ने भी मंगलवार को अनूठा ऐलान किया.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में गोल्डन बाबा (Golden Baba alias Manojanand Maharaj) ने कहा, कि लोकसभा चुनाव तक वह देश के विभिन्न राज्यों में अब पैदल ही परिक्रमा करेंगे. एक राजनीतिक दल का समर्थन करते हुए उन्होंने दावा किया, कि उसी दल का प्रचार करने के लिए उन्होंने अपने साढ़े तीन किलोग्राम चांदी के वजन वाले जूतों का त्याग कर दिया है. उन्होंने सीएम योगी का भी नाम लिया. उनके बयान की चर्चा सूबे में जोरों पर हो रही है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी नजर में ही कोई दोष हो, वह सही बात कैसे कर सकता है?