उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना, पेस्ट बनाकर बेल्ट में छिपाकर बैंकाक से लाया यात्री - Lucknow Airport - LUCKNOW AIRPORT

लखनऊ एयरपोर्ट एक बार फिर अवैध रूप से फ्लाइट से लाया गया सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा है. लेकिन तस्करों ने इस बार पैटर्न बदल दिया था.

Etv Bharat
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:54 PM IST

लखनऊः राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर फिर सोना पकड़ा गया है. यात्री से पूछताछ के दौरान सोने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे सका और ना ही कोई कागजात प्रस्तुत कर सका. जिसके बाद सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कस्टम विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि सोमवार को फ्लाइट नंबर एफडी 146 द्वारा बैंकॉक से आए यात्रियों की जांच चल रही थी. इस दौरान कस्टम विभाग को एक यात्री के बेल्ट में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. गहनता से जांच पड़ताल के दौरान यात्री द्वारा जींस पैंट के बेल्ट के अंदर पेस्ट के रूप में ढालकर सोना छिपाया था. इसके साथ ही ऊपर नीले रंग के कपड़े से सिलाई कर दिया था. जिससे कि वह पकड़ में न आए. कस्टम विभाग के अनुसार पकड़े गए सोने का वजन लगभग 931 ग्राम है, जिसकी मौजूदा समय में बाजार में कीमत 68 लाख 42 हजार 850 रुपए रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि हाल ही में बैंकॉक से आए फ्लाइट की चेकिंग के दौरान डीआरआई की टीम ने लगभग 3.96 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा था. साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यरत एयरलाइंस के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को भी सोने की तस्करी में लिप्त होने पर पकड़ा था. इसके बावजूद फिर तस्कर बैंकॉक से बड़ी मात्रा में सोना लेकर लखनऊ पहुंच गया. हालांकि इस बार भी तस्कर पकड़े गए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट में विदेशी करंसी और 3 किलो सोना जब्त; DRI ने दो एयरपोर्ट स्टाफ समेत 4 को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details