राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: शिखर पर सोना : 80 हजार के करीब पहुंचा दाम, चांदी भी चमकी - GOLD RATE IN JAIPUR

Gold Price Today, 80 हजार के करीब पहुंचा सोने का दाम. एक ही दिन में 800 रुपये महंगा हुआ. चांदी भी चमकी.

Gold Rate
80 हजार के करीब पहुंचा दाम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2024, 6:13 PM IST

जयपुर: सोने का भाव हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. त्योहारी सीजन में जहां सोने के दाम कम होने की उम्मीद थी तो वहीं इसके विपरीत सोने की कीमतों में आग लगी हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को सोना 800 रुपये तेज हुआ. वहीं, बीते 4 दिनों में सोना 1800 रुपये तेज हो चुका है. शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना 800 रुपये तेज रहा.

इसके बाद 24 कैरेट सोने के दाम 79500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात करें तो जेवराती सोने में भी 700 रुपये की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद जेवराती सोने के दाम 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. बीते दिनों टूटने के बाद शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और चांदी 1300 रुपये महंगी हुई. जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें तो शुक्रवार को चांदी के दाम 94900 रुपये प्रति किलो रहे.

पढ़ें :Rajasthan: नए शिखर पर सोना, जानें आज का भाव और कीमत बढ़ने के असल कारण

अगले महीने वेडिंग सीजन : सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारी का कहना है कि फिलहाल देश में त्योहार का सीजन चल रहा है और हमें उम्मीद थी कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन नवंबर माह में वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में सोने और चांदी की मांग में भी बढ़ोतरी होगी तो माना जा रहा है कि फिलहाल इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details