राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भक्त ने भगवान सांवरिया सेठ को चढ़ाई स्वर्ण चढ़ित पौने चार किलो चांदी की पोशाक - Sanwalia Seth - SANWALIA SETH

Gold plated silver dress, चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ को रविवार को एक भक्त ने स्वर्ण चढ़ित पौने चार किलो चांदी की पोशाक चढ़ाई. साथ ही श्रद्धालु ने प्रभु के दर्शन व पूजन किए.

Gold plated silver dress
भक्त ने चढ़ाई चांदी की पोशाक (ETV BHARAT Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 9:30 PM IST

चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ को एक भक्त ने स्वर्ण चढ़ित पौने चार किलो चांदी की पोशाक चढाई. वैसे तो आए दिन भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान को तरह-तरह की वस्तुएं चढ़ाते हैं, लेकिन रविवार की भेंट खासा चर्चा में रही. भगवान श्री सांवरिया सेठ को एक श्रृद्धालु ने 3 किलो 800 ग्राम चांदी व स्वर्ण से निर्मित पोशाक भेंट चढ़ाया. श्रृद्धालु ने सांवरियाजी पहुंचकर भगवान को यह पोशाक भेंट की. मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रृद्धालु ने 3 किलो 800 ग्राम चांदी से निर्मित पोशाक पर स्वर्ण चढ़ाकर ठाकुरजी को भेंट की है.

श्रृद्धालु ने सांवरियाजी मंदिर परिसर में स्थित भेंट कक्ष कार्यालय में पहुंचकर यह पोशाक भेंट कर रसीद प्राप्त की. मंदिर मंडल द्वारा श्रृद्धालु को उपरना पहना ठाकुरजी का प्रसाद व छवि भेंट कर सम्मानित किया गया. यह अनूठी पोशाक श्रद्धालु ने भेंट की. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से भगवान सांवरिया सेठ की महिमा देश के हर कोने तक पहुंची है.

इसे भी पढ़ें -भक्त ने भगवान सांवरिया सेठ को बनाया व्यवसाय में पार्टनर, प्रभु को भेंट किया खास रथ - Sanwariya Seth

उसी का नतीजा है कि आज प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण भारत से भी लोग दर्शन के लिए आने लगे हैं. इसी यह परिणाम है कि प्रति माह खुलने वाले भंडार की राशि लगातार बढ़ रही है. गत महीने करीब 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकाली थी, जबकि उससे पहले यह ग्राफ 19 करोड़ तक पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details