चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ को एक भक्त ने स्वर्ण चढ़ित पौने चार किलो चांदी की पोशाक चढाई. वैसे तो आए दिन भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान को तरह-तरह की वस्तुएं चढ़ाते हैं, लेकिन रविवार की भेंट खासा चर्चा में रही. भगवान श्री सांवरिया सेठ को एक श्रृद्धालु ने 3 किलो 800 ग्राम चांदी व स्वर्ण से निर्मित पोशाक भेंट चढ़ाया. श्रृद्धालु ने सांवरियाजी पहुंचकर भगवान को यह पोशाक भेंट की. मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रृद्धालु ने 3 किलो 800 ग्राम चांदी से निर्मित पोशाक पर स्वर्ण चढ़ाकर ठाकुरजी को भेंट की है.
श्रृद्धालु ने सांवरियाजी मंदिर परिसर में स्थित भेंट कक्ष कार्यालय में पहुंचकर यह पोशाक भेंट कर रसीद प्राप्त की. मंदिर मंडल द्वारा श्रृद्धालु को उपरना पहना ठाकुरजी का प्रसाद व छवि भेंट कर सम्मानित किया गया. यह अनूठी पोशाक श्रद्धालु ने भेंट की. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से भगवान सांवरिया सेठ की महिमा देश के हर कोने तक पहुंची है.