बागेश्वर:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बैजनाथ पुलिस ने काफी मात्रा में सोने के जेवरात पकड़े हैं, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने जेवरात को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी पुलिस ने दो लोगों को लाखों की नकदी के साथ पकड़ा था.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही बागेश्वर जिले के सभी थाना स्तर पर गठित पुलिस, एसएसटी, एफएसटी टीमों की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न स्थानों, बैरियरों, जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चेकिंग की जा रही है.
बैग में जेवरात लेकर पैदल चल रहा था शख्स:इसी कड़ी में बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में बैजनाथ थाना पुलिस की टीम मंगलवार की शाम गरुड़ स्थित पंचास तिराहे पर वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक शख्स पीठ पर बैग लेकर पैदल ही गरुड़ बाजार की तरफ जा रहा था. ऐसे में आचार संहिता और संदिग्धता के मद्देनजर शख्स से पूछताछ कर उसका बैग चेक किया गया.
231.66 ग्राम के जेवरात बरामद:वहीं, बैग चेक करने पर उसके अंदर से 231.66 ग्राम के सोने जेवरात बरामद हुए. गहनों की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है. पकड़े गए शख्स से बरामद सोने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर वो कोई संतोषजनक जवाब और वैध प्रमाण नहीं दिया. ऐसे में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता नियम को अवगत कराते हुए बरामद जेवरात को नियमानुसार कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें-