बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आभूषण दुकान में 40 लाख की चोरी, शटर काटकर 20 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना गायब - 40 LAKH STOLEN IN ROHTAS

रोहतास में 40 लाख की चोरी हुई है. चोरों ने आभूषण दुकान का शटर काटकर 20 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना गायब कर दिया.

Theft in jewellery shop in Rohtas
रोहतास में आभूषण की दुकान में चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 1:33 PM IST

सासाराम:बिहार के रोहतास में पुलिस की चौकसी के बाद भी आपराधिक वारदात थम नहीं रही. एक दिन पहले जिले के नासरीगंज में बालू घाट के कार्यालय से पांच लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण की दुकान में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

शटर और ताला को काटकर की चोरी:मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज नटवार थाना के नटवार बाजार में एक आभूषण के दुकान में भीषण चोरी हो गई. चोरों ने लगभग 20 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना के गहने चुरा लिए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिक्रमगंज के एसडीपीओ मामले की जांच में जुटे हैं. पीड़ित दुकानदार विनय कुमार के मुताबिक 40 लाख से अधिक की चोरी हुई है.

छानबीन करते एसडीपीओ कुमार संजय (ETV Bharat)

"दुकान में हाल में ही माल मंगवाया था. चोरों ने दुकान के शटर और ताला को काटकर इस घटना को अंजाम दिया. पप्पू कुमार के साथ मिलकर नटवार बाजार के गांधी स्मारक के पास मेरी आभूषण की दुकान है. जहां चोरों ने चोरी की है."- विनय कुमार, पीड़ित दुकानदार

क्या बोले एसडीपीओ?: सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस वारदात में लगभग 40 लाख से अधिक के आभूषण की चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"चोरों ने बगल के एक दुकान के बाहर रखा चौंकी लेकर दुकान के सामने खड़ा कर उसे घेर दिया. उसी की आड़ में रात में शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के अंदर रखे चेस्ट को तोड़कर सभी आभूषण चुराकर भाग गए. मामले की जांच की जा रही है."- कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में लाखों की लूट मामले का खुलासा, दबोचा गया मास्टरमाइंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details