झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में दो अपराधी गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के इरादे से बिहार से पहुंचे थे झारखंड - TWO CRIMINALS ARRESTED IN GODDA

गोड्डा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लोडेड पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

godda-police-arrested-two-criminals-from-bihar
पुलिस गिरफ्त में दोनों अपराधी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 8:57 AM IST

गोड्डा:जिला पुलिस को क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लोडेड पिस्टल और चाकू बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान गया के टनकुप्पा थाना के भदान निवासी गौरव कुमार (18) और विशाल सिंह (18) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं. दोनों को चेकिंग के दौरान संदेह हुआ तो भागने लगे, जिसके बाद खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है.

जानकारी के मुताबिक एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के इरादा से पहुंचने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई. यह देख एक बाइक पर सवार दो युवक भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन और चाकू मिले हैं. एक अपाचे बाइक भी जब्त किया गया है, जिसका नंबर BR 01 DC 6773 है.

इस मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी में एसआई संजय सिंह नगर थाना और एएसआई गौरव कुमार के गस्ती दल ने बड़ी भूमिका निभाई है. ये लोग किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से यहां आए थे. पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़ें:गोड्डा पुलिस ने झामुमो कार्यकर्ता हत्याकांड के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, राजनीतिक नहीं इस वजह से हुई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details