दुमकाःगोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को आचार संहिता के एक मामले में दुमका सिविल कोर्ट ने बरी कर दिया. न्यायालय से राहत मिलने के बाद कोर्ट परिसर के बाहर निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने कई भविष्यवाणी की थी, जो अक्षरशः सत्य साबित हुई. उन्होंने कहा कि चाहे हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात हो या सरफराज अहमद के राज्यसभा सदस्य बनने की बात सभी बातें सत्य हुई हैं.
हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से फिर सीएम बन गएः निशिकांत
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व में भविष्यवाणी की थी कि कल्पना सोरेन जैसे ही विधायक बनेंगी, चंपई सोरेन को सीएम का पद त्यागना पड़ेगा और हुआ भी ठीक वही. गोड्डा सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवारवाद की वजह से मुख्यमंत्री बन गए.
विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की
इस दौरान गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक नई भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में दो-ढाई महीने में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. सांसद ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जितने भी भ्रष्टाचार किए हैं और गलत काम किए हैं उन सभी का हिसाब होगा. सांसद ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 से अधिक सीट मिलने जा रही हैं.
चंपाई सोरेन को हटाने पर सांसद निशिकांत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
हेमंत सोरेन के खिलाफ तीखी आलोचना करने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को दुमका में कहा कि चंपाई सोरेन को सीएम पद से हटाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दरअसल, छोटानागपुर और आसपास के इलाके के लोग हेमंत सोरेन और उनके परिवार को पसंद नहीं करते हैं. यही वजह रही थी कि शिबू सोरेन सीएम रहते तमाड़ का चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को यह महसूस हो रहा था कि आने वाले चुनाव के बाद चंपाई सोरेन ज्यादा मजबूत हो जाएंगे, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है. यही वजह रही कि उन्होंने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन गए. सांसद ने कहा कि लेकिन जनता यह सब देख रही है और इसका बदला विधानसभा चुनाव में लेगी.