झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोई रूठा है तो मना लेंगे, कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोलीं कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे - Congress candidate Deepika Pandey - CONGRESS CANDIDATE DEEPIKA PANDEY

Congress candidate Deepika Pandey. गोड्डा लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे ने नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई रूठा है तो मना लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदीप यादव, फुरकान अंसारी समेत सभी नेताओं का समर्थन उनके साथ है.

Congress candidate Deepika Pandey
Congress candidate Deepika Pandey

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 9:21 AM IST

दीपिका पांडेय सिंह का बयान

गोड्डा: इंडिया गठबंधन से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह पहली बार गोड्डा पहुंचीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई नाराज है तो मना लेंगे. यह जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें. उन्होंने कहा कि फुरकान चाचा और प्रदीप भैया के साथ बादल, इरफान, हफीजुल और संजय यादव भाई सभी हमारे साथ हैं.

गोड्डा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर दीपिका पांडे का स्वागत किया. इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि वर्तमान सांसद के झूठ और फरेब ने पिछले 15 वर्षों में गोड्डा के विकास की गति को धीमा कर दिया है. आम लोगों की भाषा में कहें तो इस बार इन्हें गंगा पार भेजना है.

दीपिका पांडे ने कहा कि जो सांसद कहते थे कि वे कोई प्रचार ही नहीं करेंगे, उनके आने के बाद असर दिख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो सांसद चुनाव छोड़ शायद ही कभी क्षेत्र में दिखते हैं. उनसे न सिर्फ विपक्षी कार्यकर्ता बल्कि उनके अपने कार्यकर्ता भी परेशान हैं. वे भी मुझे बधाईयां दे रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ईडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है या फिर सीबीआई और आईटी की मदद से उन्हें डरा रही है. जनता इन सबका हिसाब करेगी और उन्हें चुनाव में सेवा का मौका देगी. आने वाले समय में वह स्थानीय विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें:दीपिका पांडे को टिकट दिए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पार्टी के वरीय नेताओं के खिलाफ की गई नारेबाजी - Congress workers protest

यह भी पढ़ें:फुरकान चाचा और प्रदीप भैया की मदद से निशिकांत दुबे को दूंगी शिकस्त, बाबा मंदिर में पूजा के बाद बोलीं दीपिका पांडे - Deepika Pandey in Baba Dham Temple

यह भी पढ़ें:गोड्डा लोकसभा सीट पर दो ब्राह्मणों की टक्कर, पहली बार महिला प्रत्याशी दे रहीं चुनौती - Godda Lok Sabha seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details