उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में वनाग्नि की चपेट में आने से 14 बकरियां जिंदा जली, ग्रामीण बुरी तरह से झुलसा - Uttarkashi Fire Incidents - UTTARKASHI FIRE INCIDENTS

Uttarkashi Fire Incidents उत्तरकाशी में अग्निकांड की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है. अब चिन्यालीसौड़ में वनाग्नि की चपेट में आने से एक कुत्ता समेत 14 बकरियां जिंदा जल गई. जबकि, ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गया. इसके अलावा चिलोट गांव में आवासीय मकान का कमरा जल गया. जबकि, बड़कोट में आग से 3 मजदूरों के डेरे जल गए.

UTTARKASHI FIRE INCIDENTS
आग में झुलसे बचन सिंह (फोटो- पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 6:53 PM IST

उत्तरकाशी:सीमांत उत्तरकाशी जिले में लगातार अग्निकांड की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पहले मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में 22 ग्रामीण आग से प्रभावित हुए. उसके बाद मंगलवार सुबह बड़कोट तहसील के जेष्टवाडी गांव में आग लगने से एक परिवार प्रभावित हो गया. वहीं, अब दोपहर बाद चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दशगी पट्टी के खदाड़ा गांव के सूल्याधार पत्थरखोल नामे तोक में जंगल की आग की चपेट में आने से 14 बकरियों समेत एक कुत्ता जिंदा जल गया. जबकि, बकरी चुगा रहे बकरी पालक वनाग्नि में बुरी तरह से झुलस गया.

एक कुत्ता और 14 बकरियां जिंदा जले:उत्तरकाशी जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, चिन्यालीसौड़ के खदाड़ा गांव निवासी बचन सिंह मंगलवार दोपहर यानी 28 मई को सूल्याधार पत्थरखोल नामे तोक में बकरियों को चुगा रहे थे. तभी बकरियां पास के जंगल में फैली वनाग्नि की चपेट में आ गई. जिसमें 14 बकरियों की आग लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक कुत्ते भी वनाग्नि की चपेट में आने से जल गया.

बड़कोट में मजदूरों के डेरे जले (फोटो- पुलिस)

बकरी पालक बचन सिंह भी झुलसे: उधर, बचन सिंह ने भी वनाग्नि से अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वो भी आग की चपेट में आने के कारण करीब 20 फीसदी झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा पहुंचाया. जहां पर बचन सिंह का उपचार चल रहा है.

ग्राम प्रधान आमोल सिंह ने घटना की जानकारी वन विभाग और राजस्व विभाग को दे दी है. धरासू रेंज अधिकारी नागेंद्र रावत ने कहा कि आग लगने के कारण बकरियों की मौत की सूचना मिली है. जिसके बाद मौके के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. इसके साथ ही उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

चिन्यालीसौड़ के चिलोट गांव में आवासीय मकान का कमरा जला: वहीं, दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ के चिलोट गांव में त्रिलोक सिंह के आवासीय भवन में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. जिसमें उनका एक कमरा जल कर राख हो गया. आग के कारण कमरे में रखा सामान पूरा जल गया है. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया.

बड़कोट में आग से 3 मजदूरों के डेरे जले:उधर, बड़कोट तहसील मुख्यालय के पास तिलाड़ी यमुना नदी तटीय क्षेत्र में लगी आग की चपेट में आने से बड़कोट तिलाडी सड़क पर काम कर रहे तीन मजदूरों के डेरे जल गए. आग की सूचना मिलने फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और बाकी अन्य मजदूरों के डेरों को बचा लिया गया. परशुराम जगूडी ने बताया कि मजदूरों का डेरे में रखा सामान जल गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details