पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित गोल्फ कोर्स क्लब में आयोजित जीएमआई गोल्फ प्रतियोगिता के विजेताओं को आज 24 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने पुरस्कार बांटे. राज्यपाल ने यहां गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन भी किया.
प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ी शामिल: इस गोल्फ प्रतियोगिता में उद्योग, नौकरशाह, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों समेत 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया. पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत को अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किए जाने और इन खेलों से आपसी मेलजोल व गोल्फ खेलों को बढ़ावा मिलने की बात कही गई. इस प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, हरजोत सिंह, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए गए.
ये पदाधिकारी रहे मौजूद:राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, ओलंपियन चैंपियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शूटिंग टीम अंकुश भारद्वाज समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.