झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह: एक क्लिक में देखें रांची में निकाली गई झांकियों की झलक - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई.

Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस पर झांकी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 3:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 7:37 PM IST

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र होती हैं. अलग-अलग थीम पर अलग-अलग विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों को देखने के लिए रांची और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी मैदान पहुंचते हैं. आज जब देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, तब राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के संबोधन के बाद कार्यक्रम के अंत में 11 विभागों की झांकियां निकाली गईं.

झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती ढोल की थाप पर नाचते-गाते उत्साही युवक-युवतियों की टोलियां इतनी आकर्षक थीं कि देखने वालों की निगाहें इन झांकियों पर ही टिक गईं.

गणतंत्र दिवस पर झांकी (ईटीवी भारत)

ये थीं इन विभागों की झांकियां

रांची के मोरहाबादी मैदान में झांकियों की प्रदर्शनी की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी से हुई. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मोरहाबादी मैदान में झारखंड की झांकी से मिलती-जुलती झांकी देखने को मिली. कल कल-कारखानों और समृद्धि से भरपूर झारखंड की इस झांकी में दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. इसी तरह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की झांकी में वनों से आच्छादित झारखंड में दलमा समेत कई जैव विविधताओं को प्रदर्शित किया गया.

वैसे तो आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निकाली गई सभी झांकियां एक से बढ़कर एक थीं. लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान' योजना को केंद्र में रखकर बनाई गई झांकी इस मायने में खास रही कि इसमें दिखाया गया कि सरकार से हर महीने मिलने वाली 2500 रुपये की राशि न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि बाजार में पैसे का प्रवाह होने से गांवों और कस्बों का आर्थिक उत्थान भी हो रहा है.

महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

मोरहाबादी में निकाली गई झांकियों में राज्य के गृह और आपदा विभाग की झांकी भी बेहद खास रही. झारखंड को नशामुक्त बनाने के लिए अफीम की खेती को नष्ट करती पुलिस, बीहड़ पहाड़ियों और जंगलों में उग्रवादियों से लोहा लेती पुलिस, जगुआर, ये सब गृह विभाग की झांकी में दिखे.

गृह और आपदा विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

इसी तरह सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग की झांकी, टीबी मुक्त झारखंड बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ते स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने सबका दिल जीत लिया.

परिवहन विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)
स्वास्थ्य विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

शिक्षा विभाग की झांकी शिक्षा से सशक्त होती बालिकाएं, प्रशिक्षण और स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनती महिलाओं को दिखाती झांकी, सखी मंडलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फैलती विकास की रोशनी को दिखाती ग्रामीण विकास विभाग की झांकी ने खूब वाहवाही बटोरी.

शिक्षा विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)
ग्रामीण विकास विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

छोटानागपुर की रानी कहे जाने वाले नेतरहाट के जरिए राज्य के पर्यटन स्थलों को दिखाने वाली पर्यटन विभाग की झांकी ने खूब वाहवाही बटोरी.

पर्यटन विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

कृषि विभाग की बिरसा ग्राम विकास योजना और कृषक पाठशाला को दर्शाती झांकियों ने भी सबका दिल जीत लिया.

कृषि विभाग की झांकी (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा, महापुरुषों के बलिदान और त्याग को किया याद

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी में फहराया तिरंगा, मंईयां सम्मान योजना की झांकी को मिला पहला पुरस्कार

लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, तो गुमला में मंत्री चमरा लिंडा ने फहराया झंडा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Last Updated : Jan 26, 2025, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details