विकासनगर: जौनसार के थैना गांव स्थित महासू मंदिर में पानुवां गांव की ध्याड़ियों (गांव की विवाहित व अविवाहित बेटियां) ने चांदी का डोरिया भेंट स्वरूप चढाया. इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने देवता की उपासना कर सुख समृद्धि की कामना की.
देहरादून का जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति व धार्मिक परंपराओं के लिए विश्व विख्यात है.यहां के लोगों में महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है.जौनसार के थैना स्थिति प्राचीन महासू मंदिर स्थापित है. माना जाता है कि प्रथम सिद्वपीठ महासू मंदिर हनोल है.वहीं दूसरा जौनसार के थैना में महासू देवता विराजमान हैं.इसी कड़ी में पानुवां गांव की करीब 322 ध्याड़ियों (गांव की बेटियां) ने चांदी का डोरिया बनवाया कर बौठा महासू महाराज को भेंट किया. थैना मंदिर पहुंचते ही महासू देवता के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में देव दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.