लखनऊ:राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में प्रेमिका ने किसी काम को लेकर पहले प्रेमी को होटल में बुलाया. इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए और चाकू से हमला कर फरार हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शिकायत कर आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया, कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के चमरतालिया गांव की रहने वाली रेनू रावत ने कस्बा गोसाईंगंज के रहने वाले अंकित को मिलने के लिए खुर्दही बाजार स्थित एआर होटल के रूम में बुलाया था. पुलिस के मुताबिक दोनो में किसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह झगड़ा हो गया था. इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी अंकित के हाथ पैर बांधकर उसपर चाकुओं से कई वार किये और मौके से भाग निकली.