बरेली :प्रेमनगर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का 51 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें युवती के पास हेलमेट पहने एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है.
फतेहगंज पश्चिमी इलाके की रहने वाली युवती (20) राजेंद्र नगर में एक ऑफिस में काम करती थी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह रोजाना की तरह काम पर गई थी. इस दौरान किसी बात को लेकर प्रेमी से उसका विवाद हो गया. प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की. उसे जहर खिला दिया. दोपहर करीब 2 बजे युवती की तबीयत बिगड़ने की सूचना ऑफिस से परिजनों को मिली.
इसके बाद परिवार के लोग युवती को लेकर शहर के एक अस्पताल में पहुंचे. वहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. घटना के बाद शनिवार की सुबह परिजनों को 51 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज मिला. इसमें युवती के पास हेलमेट पहने एक युवक खड़ा है. उसने पीली जर्सी और काली पैंट पहनी हुई है.