बलरामपुर :शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के शारिरिक शोषण का केस सामने आया है. वन विभाग के चौकीदार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप पीड़िता ने लगाया है. पीड़िता ने कोतवाली थाना बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म : बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 नवंबर को पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी वन विभाग का चौकीदार है. उसने पीड़िता को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी करने का झांसा दिया. जून 2024 से सितंबर 2024 के बीच उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
बलरामपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, वन विभाग के चौकीदार गिरफ्तार - BALRAMPUR RAPE CASE
बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 27, 2024, 10:46 PM IST
आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर लगातार शारिरिक संबंध बनाकर उसका शोषण किया है. पीड़िता के शिकायत पर बलरामपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 64(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू किया. जांच के दौरान साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है : भापेंद्र साहू, टीआई, कोतवाली थाना बलरामपुर
आरोपी को रिमांड पर भेजा जेल : बलरामपुर पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज उसे न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.