जोधपुर :पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल टीचर नाबालिक छात्रा से मिलने के लिए उसपर दबाव बनाता था. इससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
थानाधिकारी देवीचंद ढाका के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित निजी स्कूल का मामला है. अध्यापक से परेशान होकर छात्रा ने 5 दिसंबर को आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दी है. सोमवार को अध्यापक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.