हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार से लापता लड़की का 2 महीने बाद भी नहीं कोई सुराग, ठंड के बीच धरने पर परिवार, बोला- ढूंढ लाओ हमारी बच्ची

हिसार में सितंबर माह से लापता लड़की की सुरक्षित बरामदगी के लिए परेशान परिजन धरने पर बैठे हैं.

Azad Nagar Thana Hisar
प्रतीकात्मक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

हिसारः हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय लड़की 29 सितंबर से लापता है. परिजनों की ओर से मामले में थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. लड़की की बरमदगी नहीं होने से परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए लघु सचिवालय में धरना दिया है. परिजनों ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अलावा वे विधायक और मंत्री से गुहार लगा चुके हैं. आज तक कोई सफलता नहीं मिली है.

लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं. पुलिस की तरफ से इश्तिहार छपवाए गए हैं. मामले में संबंधित जगहों पर आम लोगों के अलावा आटो चालकों से पूछताछ की गई है. आटो रिक्शा यूनियन की मदद से इश्तिहार भी बटवाएं गए हैं.-साधु राम, थाना प्रभारी, आजाद नगर थाना

बेटी की बरामदगी के लिए हिसार विधायक सावित्री जिदंल और कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मदद की गुहार लगा चुके हैं. अभी तक बेटी का कुछ भी पता नहीं चला है. बेटी की सुरक्षित बरामदगी के लिए मजबूरी में कड़कड़ाती ठंड में परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं. भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है तो जल्द से जल्द मेरी बेटी को भी सुरक्षित बरामद करे.-लापता लड़की के पिता

कड़कड़ाती ठंड में दिन-रात धरने पर बैठा है परिवारः परिजनों ने बताया कि जिस दिन से लड़की लापता हुई है, उस दिन से हमारा पूरा परिवार परेशान है. बेटी की तलाश में घर का हर सदस्य जगह-जगह जा रहे हैं. परिजनों स्थानीय पुलिस, नेता और अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. बता दें कि बच्ची की बरामदगी के लिए लड़की के माता-पिता और उनके छोटे भाई-बहन कड़कड़ाती ठंड में दिन ही नहीं रात में भी धरने पर बैठे रहते हैं.

ये भी पढ़ें

डेढ़ साल से लापता नाबालिग लड़की बरामद, बंधक बनाकर रखने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details