उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार, बोली- फालोअर्स बढ़ाने के लिए पहनी खाकी - LUCKNOW NEWS

लखनऊ में पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाली युवती को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:22 PM IST

लखनऊ:पुलिस की वर्दी में रील बनाना युवती को भारी पड़ा गया. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवती पुलिस की वर्दी पहन कर रील बनाती थी.

सरोजनी नगर थाने के दारोगा अंकित कुमार बालियान ने बताया, 13 फरवरी की शाम करीब 6:45 बजे अपने हमराही सिपाहियों के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी लखनऊ एयरपोर्ट के लक्ष्मण चौक से कुछ दूरी पर एक युवती पुलिस की वर्दी पहने और पीठ पर एक पिट्ठू बैग लिए खड़ी हुई नजर आई.

संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई. पोस्टिंग का थाना पूछा गया, तो वह कुछ नहीं बता सकी. बल्कि चुप रही और सकपका गई.

रील बनाने के लिए पहनी पुलिस की वर्दी:दारोगा अंकित ने बताया, पुलिस ने दोबारा उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है. इस पर महिला सिपाहियों ने तलाशी लेते हुए पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना अंतर्गत बनकटा बुजुर्ग गांव की रहने वाली नीतू चौहान बताया.

बैग में मिली पुलिस की पूरी वर्दी: पुलिस ने उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा शोल्डर बैज, खाकी जैकेट, खाकी पैंट, खाकी मोजे, काले रंग के जूते के अलावा दो स्टार, डोरी लगी शीटी और कवर में एक पासपोर्ट साइज यूपी पुलिस की वर्दी में फोटो लगा मिला. बैग की तलाशी ली तो उसमें लाल रंग की यूपी पुलिस की चमड़े की बेल्ट, खाकी रंग का पिस्टल होलेस्टर, पीली धातु के ताज लगी यूपी पुलिस लिखी बेरट कैप मिली.

एक एक जोड़ी गर्मी की वर्दी भी बरामद:बैग में एक जोड़ी गर्मी की वर्दी भी थी, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम लगा था. साथ ही नेम प्लेट और अन्य वस्तुएं बरामद हुईं.

पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस में नहीं है. उसने शौक के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में दारोगा अंकित बालियान ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में रील बनाते समय झील में पलटी नाव; 7 बच्चे डूबे, एक की मौत - BOAT SANK IN UNNAO LAKE

यह भी पढ़ें: 'लेडी डॉन' लखनऊ में पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर घुसी, फिल्मी गाने पर डांस करते हुए बनाई रील - LUCKNOW LADY DON

ABOUT THE AUTHOR

...view details