बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा की मासूम को मिली ममता की छांव, कोलकाता के दंपति ने लिया गोद - Girl Child Adopted In Nawada

Girl Child Adopted In Nawada: नवादा में एक मासूम बच्ची को कोलकाता के दंपत्ति ने दत्तक ग्रहण किया है. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आए. दंपत्ति को दत्तक ग्रहण पूर्ण पोषण के लिए शिशु अलिशा को गोद दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 1:46 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा दत्तक गृह में पल रही अलीशा को आखिर ममता का छांव मिल गई है. उसे कोलकाता की दंपति ने दत्तक ग्रहण कर अपने परिवार में शामिल किया है. जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा कोलकाता के दंपति राजीव घोष एवं उनकी पत्नी सौमिता घोष को दत्तक ग्रहण पूर्ण पोषण के लिए शिशु अलिशा को गोद दिया गया.

दंपति का छलके आंसू: दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किए. दंपति के गोद में जैसे ही जिलाधिकारी ने बच्चे को दिया तो दोनों पति-पत्नी के आंखों से आंसू छलक गया. उन्होंने बताया कि"इस बच्ची को पाकर आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया. हमारे यहां हर सुख-सुविधा थी, कमी थी तो एक बच्चे की जो आज पूरी हो गई."बता दें कि वे पिछले लगभग तीन वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे.

विधिवत दत्तक ग्रहण : केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली, भारत सरकार के केरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया. अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई नवादा द्वारा बताया गया कि "वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 11 शिशु आवासित हैं. जिनके दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया जारी है." इस अवसर पर मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, सुधा रानी बाल कल्याण समिति नवादा, आदर्श निगम प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

पढ़ें-मधुबनी: 10 महीने की कृति को मिले मम्मी-पापा, आंध्र प्रदेश की दंपति ने लिया गोद

ABOUT THE AUTHOR

...view details