नवादा: बिहार के नवादा दत्तक गृह में पल रही अलीशा को आखिर ममता का छांव मिल गई है. उसे कोलकाता की दंपति ने दत्तक ग्रहण कर अपने परिवार में शामिल किया है. जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा कोलकाता के दंपति राजीव घोष एवं उनकी पत्नी सौमिता घोष को दत्तक ग्रहण पूर्ण पोषण के लिए शिशु अलिशा को गोद दिया गया.
दंपति का छलके आंसू: दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किए. दंपति के गोद में जैसे ही जिलाधिकारी ने बच्चे को दिया तो दोनों पति-पत्नी के आंखों से आंसू छलक गया. उन्होंने बताया कि"इस बच्ची को पाकर आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया. हमारे यहां हर सुख-सुविधा थी, कमी थी तो एक बच्चे की जो आज पूरी हो गई."बता दें कि वे पिछले लगभग तीन वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे.