जयपुर:कांग्रेस ने मूर्खतापूर्ण निर्णय कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार किया. प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र किया. ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. रविवार को रेसा के वार्षिक अधिवेशन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय कर दिया जो कि सीधे-सीधे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ था. इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षकों से सवाल पूछा कि 'आप में से कौन-कौन गुटका नहीं खाता है', साथ ही उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों का भी मूल्यांकन किया जाएगा.
राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर छिड़ी बहस के बीच रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. चंदवाजी में आयोजित राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) राजस्थान के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल किए जाने से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश की बालिकाओं को उठाना पड़ा. कांग्रेस की कुनीति के कारण प्रदेश में 5 से 7 लाख लड़कियां पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट करने से छात्राओं का नामांकन तेजी से घटा.
स्कूल की दूरी अधिक होने और छात्रों के विद्यालय में मिलने से लड़कियों ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र किया. साथ ही कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बिना संसाधन के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करना सीधे-सीधे विद्यार्थियों को अनपढ़ रखने की साजिश थी, जिसके लिए कांग्रेस अपनी पीठ थापा रही है.