फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद से दुखद खबर सामने आई है. जहां गांव ढाणई टाहलीवाली में झूला झूलते समय 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रही 4 साल की बच्ची के गले में झूलते समय फंदा लग गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में शोक की लहर है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
फंदा लगने से मासूम की मौत: जानकारी के मुताबिक, यूपी निवासी कमाल अहमद ने बताया कि वह फतेहाबाद के गांव टाहलीवाली ढाणी में रहता है. मेहनत मजदूरी करता है. उसके घर पर चार बच्चे हैं, जिनमें से 4 साल की बच्ची आसमीन मंगलवार सुबह गांव के सरकारी स्कूल में गई थी. वह प्ले ग्राउंड में खेल रही थी. बताया गया है कि वह प्ले ग्राउंड में खेलते हुए वहां लटके झूले पर झूल रही थी. उसी समय अचानक रस्सी उसके गले में अटक गई और रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ स्कूल में खेलने और घूमने के लिए जाती थी.