उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरा विद्युत विभाग का वाहन, युवती की मौत, तीन घायल - pickup vehicle fell into ditch

Pickup vehicle fell into ditch in Nainital, Uttarakhand latest news, Nainital Road accident: नैनीताल जिले के खंस्यु थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग का पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

nainital
गहरी खाई में गिरा विद्युत विभाग का वाहन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 9:13 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल जिले में दो अक्टूबर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां ओखलकांडा ब्लॉक के खंस्यु थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक हादसा खंस्यु थाना क्षेत्र में लूगड़ से 3 किलोमीटर आगे पटरानी पुल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरा है. पिकअप वाहन विद्युत विभाग का बताया जा रहा है, जिसमें 18 साल की युवती समेत चार लोग सवार थे.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में उतरकर सबका रेस्क्यू किया. खाई से रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 18 साल की नीलम परगाई को मृत घोषित कर दिया.

वहीं घायल में एक पटरानी और दो उधम सिंह नगर जिले के शक्ति फार्म के रहने वाले बताए जा रहे है. दुर्घटनाग्र गाड़ी विद्युत विभाग की बताई जा रही है. खंस्यु थाना प्रभारी रोहतास सागर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details