दुमकाः जिला में दो अलग-अलग दुर्घटना में झुलसने से दो की मौत हो गई है. पहली घटना में गर्म पानी के टब में डूबने ढाई साल की एक बच्ची की मौत हो गई. दूसरी ओर एक वृद्ध महिला अलाव तापने के क्रम में आग की चपेट में आ गई और इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया.
बच्ची गर्म पानी के टब में डूबी
सोहराय पर्व पर जिला के काठीकुंड प्रखंड में नाना के घर आई ढाई साल तनिशाला मुर्मू रविवार को गर्म पानी से भरे टब में गिर गई थी. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई. उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सोमवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.
काठीकुंड थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव की रहने वाली यह मासूम अपनी मां के साथ इसी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला में रहने वाले नाना के घर सोहराय मनाने के लिए आई थी. रविवार की दोपहर मां ने कपड़ा धोने के लिए पानी गर्म किया. पानी को एक टब में भरकर कपड़ा लेने के लिए अंदर चली गई. इस बीच आंगन में खेल रही बच्ची गर्म पानी से भरे टब में गिर गई, उसके चिल्लाने पर मां आई तो बेटी को पानी में तड़पता देख, किसी तरह से बाहर निकाला. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वो बुरी तरह से झुलस गयी थी.
अस्पताल पहुंची पुलिस
बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर हैं, उसकी गलती की वजह से हादसा हुआ है, इसमें किसी का दोष नहीं है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती हैं. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को ले जाने की अनुमति दी. काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि बच्ची के इस तरह गर्म पानी में झुलसने की सूचना हमें नहीं मिली, परिजन सीधे अस्पताल ले गए होंगे, अस्पताल में नगर थाना की पुलिस पहुंच जो कार्रवाई की उसे यहां भेज दिया जाएगा.