लखनऊ : लखनऊ में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती से सहकर्मी ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे. वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को बुलाया. कार में बैठाने के बाद छेड़छाड़ की. विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटने का आरोपी प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि वह आशियाना स्थित निजी कंपनी में काम करती है. सत्यम भी वही काम करता है. सत्यम ने उससे करीब 15 हजार रुपये उधार लिए थे. काफी दिन बीतने के बाद भी रुपये वापस नहीं किए. इस पर युवती ने सत्यम से उधारी की रकम वापस मांगी तो 18 नवंबर को आरोपी ने युवती को रुपये लेने के लिए शिव मंदिर के पास बुलाया था.