हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाबरपुर मंडी में रेलवे लाइन के पास मिला नाबालिग लड़की का शव, चेहरे पर चोट के निशान - Girl Dead Body Found In Panipat - GIRL DEAD BODY FOUND IN PANIPAT

Girl Dead Body Found In Panipat: पानीपत की बाबरपुर मंडी में नाबालिग युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं.

Girl Dead Body Found In Panipat
Girl Dead Body Found In Panipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 6:38 AM IST

पानीपत: बाबरपुर मंडी में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में 17 साल की लड़की का शव मिला. अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. सोमवार सुबह खेलते हुए बच्चों को झाड़ियों में शव मिला. जिसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.

पानीपत में मिला लड़की का शव: जांच अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि गला घोंटकर लड़की की हत्या की गई है. उसके माथे पर भी चोट के निशान हैं. उसके हाथ पर पेन से दिवाकर लिखा हुआ है. ज्योति ने हल्के रंग की गुलाबी शर्ट और काले रंग की जींस पैंट पहनी हुई है. पुलिस उसकी फोटो के जरिए शव की पहचान करने में जुटी है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को भी बुलाया जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर जरूरी सबूत जुटाए. पानीपत जीआरपी थाना पुलिस जोगिंदर सिंह ने कहा कि शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि युवती की जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण मौत हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें- डेंजरस इश्क...हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर ने बच्चे को मार डाला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Gurugram Live in partner killed Son

ये भी पढ़ें- बीवी ने की खुदकुशी, गम में पति ने भी दी जान, सोनीपत में डबल सुसाइड से सनसनी - Husband wife suicide in Sonipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details