डैम से मिला छात्रा का शव, पढ़ाई की डांट से नाराज होकर छोड़ दी थी घर
रांची:जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गायब एक कॉलेज छात्रा का शव रांची के धुर्वा डैम से बरामद किया गया है. छात्रा पिछले सात दिनों से अपने घर से गायब थी. परिजनों ने धुर्वा डैम आकर उसकी पहचान कर ली है.
छात्रा एनी अनुष्का हटिया की रहने वाली थी. एनी अनुष्का 14 जनवरी से अपने घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने रांची के जगन्नाथपुर थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था. पुलिस और छात्रा के परिजन उसे हर तरफ तलाश कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह रांची के नगड़ी पुलिस को स्थनीय लोगों ने सूचना दी कि धुर्वा डैम में एक लड़की शव देखा गया है. स्थनीय गोताखोरों के द्वारा पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान एनी अनुष्का के रूप में हुई.
दो दिन पहले धुर्वा से मिला था बैग
मृतक छात्रा का बैग दो दिन पहले रांची के धुर्वा इलाके से बरामद किया गया था, जिसकी पहचान भी परिजनों के द्वारा की गई थी. उस दौरान किसी ने यह नहीं सोचा था कि एनी अब इस दुनिया में ही नहीं है.