उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पापा इनकी बातें मान लो... प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश; वीडियो भेजकर मांगे 10 लाख

छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस को पांचवें दिन मिली कामयाबी, छात्रा बरामद लेकिन प्रेमी अब भी फरार

Etv Bharat
छात्रा ने रची अपहरण का साजिश (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुलझाने में पुलिस के होश उड़े रहे लेकिन हकीकत जब सामने आई तो सबके सब हैरान रह गए. जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की छात्रा के अपहरण की कहानी झूठी निकली है. युवती को पुलिस ने पास के ही गांव से सकुशल बरामद कर लिया. बता दें कि बीते 22 नवंबर को छात्रा के पिता ने म्योरपुर थाने में किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने बताया कि, लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की कहानी रची थी और फिरौती की साजिश की थी. पूरे मामले के खुलासे से परिवार भी हैरान है. जबकी आरोपी प्रेमी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

जिले के एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि, लड़की दसवीं की छात्रा है जिसने अपने प्रेमी पंकज के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी. छात्रा ने घरवालों से पैसे ऐंठने के लिए अपने के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी और वीडियो बनवाकर घरवालों को भेजा था. वीडियो में छात्रा रोते हुए कहती दिख रही है कि, ये लोग मुझे बहुत मारते है और खाना भी नहीं देते,पापा इनकी बात मान लो. फरार प्रेमी की तलाश जारी है.

सोनभद्र एसपी अशोक कुमार मीणा (Video Credit; ETV Bharat)

छात्रा के पिता ने म्योरपुर थाना में जो तहरीर दी थी उसमें उन्होंने बताया कि, उनकी बेटी जो दसवीं की छात्रा है बीते 19 नवंबर को अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 22 नवंबर को विंढमगंज के महुली गांव निवासी दो युवकों पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

इस बीच, सोमवार को छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया. जिसमें छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए थे. वह रोते हुए खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वीडियो के जरिए 26 नवंबर तक घरवालों से दस लाख रुपये देने और पुलिस को ना बताने की बात कही गई थी. परिजनों से जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई. मंगलवार की सुबह पुलिस ने छात्रा को पास के एक गांव से बरामद कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मित्र पंकज के साथ चली गई थी. दोनों ने मिलकर अपहरण और घरवालों से पैसे मांगने की योजना बनाई.

पुलिस प्रेमी पंकज की तलाश में जुटी है, छात्रा की ओर से अपने खुद के अपने अपहरण, वीडियो वायरल करके अपने पिता से 10 लाख की फिरौती मांगने की घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस आरोपी पंकज की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:बनारस में अपहरण के बाद 6 साल की बच्ची से रेप; बारात में आतिशबाजी देखने गई थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details