उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन के देवर से शादी करने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, हाईवोल्टेज ड्रामा - BADAUN NEWS

मौके पर पहुंची पुलिस ने बातों में उलझा कर युवती की बचाई जान, परिजनों को किया सुपुर्द.

पानी की टंकी पर चढ़ी युवती
पानी की टंकी पर चढ़ी युवती (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 8:59 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 8:46 AM IST

बदायूं: बदायूं में मंगलवार को बहन के देवर से शादी की जिद कर पानी की टंकी पर चढ़ गई और टंकी से कूदने की फिराक में थी, लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे बातों में उलझा कर पानी की टंकी से उतार कर उसकी जान बचाई. पुलिस ने युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी कराने को राजी नहीं हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली कि बदायूं स्थित मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई है. युवती टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दे रही है. सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और उनकी टीम ने युवती को नीचे उतर आने को कहा, लेकिन वह पानी की टंकी से उतरने को राजी नहीं हुई. युवती करीब आधे घंटे तक टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देती रही, जिससे परिजनों में हलचल मची रही.

इसी बीच पुलिस टीम और कुछ ग्रामीणों ने युवती को बातों में उलझाकर टंकी के ऊपर चढ़ गए. पुलिस की टीम ने युवती को मौके से पकड़ लिया, फिर पुलिस और ग्रामीण युवती को टंकी से नीचे उतारकर लिया.

वहीं, पुलिस ने युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह सगी बहन के देवर से प्रेम करती है. उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी करने को राजी नहीं हैं. पुलिस ने युवती को समझाया. साथ ही परिजनों को भी समझाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया. मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते टंकी पर चढ़ गई थी. उसे समझाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:बदायूं में अवैध संबंधों की शक में बेटे ने की थी मां हत्या, 3 साल के भतीजी को भी उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें:बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Jan 23, 2025, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details