बदायूं: बदायूं में मंगलवार को बहन के देवर से शादी की जिद कर पानी की टंकी पर चढ़ गई और टंकी से कूदने की फिराक में थी, लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे बातों में उलझा कर पानी की टंकी से उतार कर उसकी जान बचाई. पुलिस ने युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी कराने को राजी नहीं हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली कि बदायूं स्थित मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई है. युवती टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दे रही है. सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और उनकी टीम ने युवती को नीचे उतर आने को कहा, लेकिन वह पानी की टंकी से उतरने को राजी नहीं हुई. युवती करीब आधे घंटे तक टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देती रही, जिससे परिजनों में हलचल मची रही.
इसी बीच पुलिस टीम और कुछ ग्रामीणों ने युवती को बातों में उलझाकर टंकी के ऊपर चढ़ गए. पुलिस की टीम ने युवती को मौके से पकड़ लिया, फिर पुलिस और ग्रामीण युवती को टंकी से नीचे उतारकर लिया.