बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौटने के दौरान हाई वोल्टेज ट्रैक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ी लड़की, RPF ने ऐसे उतारा नीचे - GIRL CLIMBED ON TRACTION POLE

रोहतास में महाकुंभ से लौटने के दौरान हाई वोल्टेज ट्रैक्शन तार वाले खंभे पर एक लड़की चढ़ गई. जिसे RPF ने नीचे उतारा..

Girl Climbed On Traction Pole
रोहतास में पोल पर चढ़ी लड़की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 11:53 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 12:20 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक युवती अचानक रेलवे ट्रैक पर लगे विद्युत धारा प्रवाहित ट्रेक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ गई. इतना ही नहीं विद्युत प्रवाहित ट्रैक्शन तार को सहारा देने वाले OHE मास्ट वाले खंबे के ऊपर जाकर बैठ गई. जब किसी ने युवती की इस हरकत को देखा तो रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ट्रैक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ी युवती: ऐसे में सूचना मिलने पर डेहरी ऑन सोन के आरपीएफ थानाध्यक्ष रामविलास राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्हेंने युवती को नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन युवती है कि मानने को तैयार नहीं थी. युवती का बैग और जूता वहीं नीचे पड़ा था. बैग में मिले सामान के आधार पर जानकारी मिली कि युवती कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रही है. किसी बात से नाराज हो कर वह ट्रैक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ गई है.

स्टेशन पर मिले युवती के परिजन: रेल पुलिस ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर लड़की के परिजन के होने की संभावना को देखते हुए माइक से अनाउंस करवाया. तब जाकर उसके चाचा मिल पाए, जो औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के रहने वाले हैं. बाद में युवती के चाचा की मौजूदगी में ट्रेक्शन तार का विद्युत धारा डिस्कनेक्ट करवाया गया और समझा बूझकर किसी तरह युवती को खंभे से नीचे उतारा गया.

होटल में खाना खाने के दौरान हुई थी गायब: परिजन का कहना है कि युवती दिमागी रूप से थोड़ी कमजोर है. प्रयागराज से लौटने के दौरान डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में खाना खाने के दौरान अचानक वो गायब हो गई थी. फिलहाल युवती को खंभे से नीचे उतार कर उसके परिजन को सौंप दिया गया. यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठा रही.

परिजनों को देख नीचे उतरी युवती:आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि लगभग 18 वर्ष की विछिप्त लड़की को पोल के टॉप पर बैठे हुए देखा गया था. जिसकी हरकतों से यह स्पष्ट था कि वह हल्की विक्षिप्त है और कुंभ मेले से लौटी है. मौके पर पहुंचे टीआरडी विभाग से ट्रेक्शन लाइट कट कराई गई. वहीं उस लड़की को बार-बार नीचे उतरने को कहा गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से भी उसे उतारने का प्रयास किया गया लेकिन वो उतरने को तैयार नहीं हुई. वहीं परिजनों के आने के बाद उसे उतारा गया.

"लड़की पोल से उतरने से इंकार कर रही थी. किसी अस्वभाविक घटना घटित होने की संभावना को लेकर जल्दीबाजी नहीं करते हुए उसे समझाने का प्रयास किया गया. वह अपने किसी परिजन को मौके पर बुलाने की मांग करने लगी. आरपीएफ के मुताबिक उसके परिजनों के स्टेशन पर होने की सम्भावना को लेकर स्टेशन पर अनाउंसमेंट कराई गई तो कुछ देर बाद लड़की के चाचा और मौके पर पहुंच गए."-रामविलास राम, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डेहरी ऑन सोन

पढ़ें

कैमूर में हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

पत्नी से हुआ विवाद तो बिजली के टावर पर चढ़ा, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

Last Updated : Feb 24, 2025, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details