झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राणाडीह में डायरिया से एक बच्ची की मौत, कई लोग बीमार से आक्रांत - Diarrhea outbreak - DIARRHEA OUTBREAK

Girl child died of diarrhea in Ranadih. पलामू में डायरिया लगातार पांव पसार रहा है. जिला के राणाडीह में डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं कई लोग बीमार इसकी चपेट में हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है.

girl child died of diarrhea in Ranadih of Palamu
राणाडीह में डायरिया के प्रकोप के बाद जांच करती मेडिकल टीम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 12:25 PM IST

पलामू: जिला में हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत राणाडीह गांव में डायरिया का प्रकोप है. इस बीमार से एक बच्ची की मौत हो गई दर्जन भर लोग इससे आक्रांत हैं. हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम राणाडीह गांव में कैंप कर रही है. डायरिया से जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका नाम नीतू कुमारी (10 वर्ष) है.

इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि जिन चार लोगों स्थिति गंभीर है, उन्हें एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है, उनका उपचार किया जा रहा है. डायरिया से पीड़ितों में पूनम कुमारी, राजकुमार राम, सोनी कुमारी, तिलेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, विकास पासवान, सुषमा कुमारी, संजू देवी, उषा देवी चनारिक राम समेत अन्य शामिल हैं.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि मुखिया विकास सिंह, समाजसेवी शुभम सिंह व राणाडीह की सहिया बबीता देवी की उपस्थिति में लोगों की स्थिति को देखते हुए उन्हें दवा व बचाव की जानकारी दी जा रही है. चिकित्सक के साथ स्वास्थ्यकर्मी नीरज कुमार सिंह व सुनील कुमार यादव एंबुलेंस के साथ एक टीम लगातार लोगों को जानकारी दे रहे हैं. ग्रामीणों को आपातस्थिति के लिए कुछ जरूरी दवा भी दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में सलाईन या दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत बरसात के दिनों मे बासी भोजन, गंदा पानी के सेवन से होता है. उन्होंने आम लोगों को इस मौसम में हल्का व ताजा भोजन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नल या कूप का पानी उबाल कर पीना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी आती है तो नजदीकी अस्पताल, आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य सहिया से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों पर उनकी नजर है, उन्हें कहीं से कोई जानकारी मिलेगी तो वह तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती - Diarrhea outbreak In Palamu

इसे भी पढ़ें- डायरिया की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत! जांच के लिए मेडिकल टीम गठित - Diarrhea in Pakur

इसे भी पढ़ें- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की गई साफ-सफाई रखने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details