इंदौर: इंदौर में 6 साल की लापता बच्ची की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बिजलपुर स्थित नाले से सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया. परिजनों ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर समय रहते बच्ची को खोजने का प्रयास किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी.
डॉग स्क्वायड की मदद से बच्ची के शव को ढ़ूंढ़ा जा सका
दरअसल बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने के लिए सूरत से इंदौर आई थी. लेकिन पिछले दो दिन से वह लापता थी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. एसीपी पुलिस रुबीना मिजवानीका कहना है "बच्ची के लापता होने के बाद से ही पुलिस की टीमें एक्टिव थीं और आज एसडीआरएफ की टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से बच्ची को खोजा गया हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी."
ACP Police Rubina Mizwani (Etv Bharat) परिवार के साथ शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए नानी के घर आई थी बच्ची
दरअसल इंदौर के बीजलपुर स्थित शिव सागर कॉलोनी के पास ही मासूम बच्ची की नानी का घर है. वह अपने परिवार के साथ शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए यहां आई थी. बच्ची के लापता होने के बाद से ही परिजन उसको खोजने में लगे थे. परिजन बच्ची के लापता होने के संबंध में सोशल मीडिया पर भी लगातार सूचनाएं प्रसारित कर रहे थे. वहीं बच्ची को तलाशने में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली. डॉग स्क्वॉड ही इस नाले तक पहुंचा जिससे बच्ची का सुराग लग सका. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची कैसे लापता हुई ?