उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में युवती की बेरहमी से हत्या ; कार सवारों ने किया अगवा, सुबह सड़क के किनारे पानी में उतराती मिली लाश, कटी हुई थीं उंगलियां - Girl brutally murdered in Bareilly - GIRL BRUTALLY MURDERED IN BAREILLY

यूपी के बरेली जिले के हाफिजगंज इलाके में युवती की बेरहमी से हत्या (Girl brutally murdered in Bareilly) कर दी गई. सोमवार सुबह उसका शव सड़क के किनारे पानी में उतराता मिला.

बरेली में युवती की बेरहमी से हत्या
बरेली में युवती की बेरहमी से हत्या (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 6:13 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

बरेली : जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का कार से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई. परिजन रात भर पुलिस से लड़की को बरामद करने की गुहार लगाते रहे. सुबह युवती की लाश मिलने से इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई कर देती तो उसकी हत्या न होती. उधर, पुलिस ने नवाबगंज के एक दंपत्ति के खिलाफ युवती को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था अब हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पुलिस के मुताबिक, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी (23) रविवार को अपनी बहन सपना के साथ स्कूटी से शॉपिंग करने आई थी और देर शाम वापस होते वक्त हाफिजगंज तिराहे पर स्कूटी के पास एक कार रुकी, जिसमें नवाबगंज के रहने वाले मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी बैठे थे. लक्ष्मी के भाई अरुण ने बताया कि नवाबगंज का रहने वाला मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी को उसकी बहन लक्ष्मी पहले से जानती थी और जान पहचान होने के चलते लक्ष्मी ने स्कूटी रोककर मोनू गुप्ता से बात करने लगी. लक्ष्मी की बहन प्रियंका ने आरोप लगाया कि मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी बहन का अपहरण कर ले गए. परिजनों ने किराना व्यापारी मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराकर युवती को बरामद करने की गुहार लगाई थी.

सुबह मिली लाश :बरेली की हाफिजगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश ही कर रही थी कि सोमवार सुबह लक्ष्मी की खून से लथपथ फैजुल्लापुर गांव के रोड किनारे पानी में लाश मिली जहां उसकी निर्मम हत्या की गई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा व्यक्त करते हुए हंगामा किया और पुलिस की लापरवाही को रो-रो कर बताया. वहीं, बताया जा रहा है कि मोनू गुप्ता और लक्ष्मी का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच मोनू गुप्ता की शादी दूसरी जगह हो गई पर उसके बाद भी दोनों की बातचीत लगातार जारी रही.



पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली है कि फजुल्लापुर गांव के रोड पर पानी में सड़क के किनारे एक युवती (23) की लाश पड़ी हुई है. लाश के सिर पर पीछे की तरफ चोट के निशान हैं और उंगलियां भी कटी हुई हैं. लाश की पहचान करने पर थाना नवाबगंज की युवती के रूप में हुई है. जानकारी पर पता चला है कि रविवार देर रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. मृतक के भाई ने मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी के नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. भाई ने बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है. मामले की विवेचना की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बच्चों को गुम होने से बचाएगा ये चिल्ड्रेन ट्रैकिंग बैग, होमवर्क के लिए भी करेगा अलर्ट - World Youth Skills Day

यह भी पढ़ें : सहारनपुर SDM संगीता राघव को किन्नर ने दी थी धमकी; पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार भागने की फिराक में था इनामी - Saharanpur SDM Sangeeta Raghav

Last Updated : Jul 15, 2024, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details