बरेली : जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का कार से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई. परिजन रात भर पुलिस से लड़की को बरामद करने की गुहार लगाते रहे. सुबह युवती की लाश मिलने से इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई कर देती तो उसकी हत्या न होती. उधर, पुलिस ने नवाबगंज के एक दंपत्ति के खिलाफ युवती को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था अब हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी (23) रविवार को अपनी बहन सपना के साथ स्कूटी से शॉपिंग करने आई थी और देर शाम वापस होते वक्त हाफिजगंज तिराहे पर स्कूटी के पास एक कार रुकी, जिसमें नवाबगंज के रहने वाले मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी बैठे थे. लक्ष्मी के भाई अरुण ने बताया कि नवाबगंज का रहने वाला मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी को उसकी बहन लक्ष्मी पहले से जानती थी और जान पहचान होने के चलते लक्ष्मी ने स्कूटी रोककर मोनू गुप्ता से बात करने लगी. लक्ष्मी की बहन प्रियंका ने आरोप लगाया कि मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी बहन का अपहरण कर ले गए. परिजनों ने किराना व्यापारी मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराकर युवती को बरामद करने की गुहार लगाई थी.
सुबह मिली लाश :बरेली की हाफिजगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश ही कर रही थी कि सोमवार सुबह लक्ष्मी की खून से लथपथ फैजुल्लापुर गांव के रोड किनारे पानी में लाश मिली जहां उसकी निर्मम हत्या की गई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा व्यक्त करते हुए हंगामा किया और पुलिस की लापरवाही को रो-रो कर बताया. वहीं, बताया जा रहा है कि मोनू गुप्ता और लक्ष्मी का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच मोनू गुप्ता की शादी दूसरी जगह हो गई पर उसके बाद भी दोनों की बातचीत लगातार जारी रही.