आगरा: कारोबारी और उसकी बेटी पर सरेराह कार चढ़ाने के मामले में पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आरोपी उसी दिन से फरार है. पुलिस का दावा है कि आरोपी दिव्यांश की तलाश में दबिश दी जा रही है. इधर, पूर्व मंत्री अपना पक्ष भी मीडिया के सामने रख चुके हैं. इधर कारोबारी की पुत्री ने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी किया, जिसमें सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. सवाल उठाया है कि सीएम योगी अपनी पार्टी के नेताओं की हरकतों पर कार्रवाई कब करेंगे. कहा है कि एक लड़की की इज्जत को उछाला जा रहा है. तमाम शिकायतों के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. एक बेटी को कब न्याय मिलेगा. वहीं इस मामले में पंजाबी समाज भी पीड़िता के पक्ष में खुलकर आ गया है. साथ ही भाजपा को वोट न देने की बात कही है.
बीते 15 अप्रैल 2024 की रात शाहगंज के कोठी मीना बाजार रोड पर शूज कारोबारी और उनकी बेटी पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई थी. आरोप पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर लगा था. पुलिस को कारोबारी ने बताया था कि बेटी लखनऊ से आगरा लौटी थी. वह कार खडी कर रही थी, तभी आरोपी ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. बमुश्किल बाप और बेटी बचे. इस पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया था. पुलिस ने इसके एक दिन बाद आरोपित दिव्यांश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी अभी फरार है. सात दिन बाद भी शाहगंज थाना पुलिस उसे दबोच नहीं पाई है. आरोपी की कार भी पुलिस ने बरामद नहीं की है. इस बारे में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी दिव्यांश का मोबाइल बंद हैं. उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है. उसकी तलाश की जा रही है.
पूर्व मंत्री ने लगाए थे पीड़िता पर गंभीर आरोप
बीते रविवार को पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान ने मीडिया के सामने शूज कारोबारी की बेटी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसके निजी फोटो और व्हाट्सएप चैट भी सार्वजनिक किए. कहा कि युवती उनके नाती का मानसिक, आर्थिक और सामाजिक शोषण कर रही है. नाती ने ही उसकी नौकरी लगवाई थी. जिसके कई सबूत उनके पास हैं. पूर्व मंत्री के बड़े बेटे डॉ. संजीव पाल सिंह ने भी लड़की के चरित्र पर उंगली उठाई. इस मामले में दिव्यांश कोर्ट की शरण में पहुंच गया है. उसे न्याय मिलेगा.
पीड़िता की सीएम योगी से गुहार
पीड़िता ने मंगलवार को एक वीडियो जारकरके सीएम योगी से न्याय और मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि किस आधार पर पूर्व राज्यमंत्री और उनके बेटे ने उसकी फोटो और चैट सबके सामने रखी. ये कानूनन अपराध है. पूर्व मंत्री को उसके चरित्र हनन करने का अधिकार किसने दे दिया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी दिव्यांश के खिलाफ कई बार वूमेन हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराईं हैं. दिव्यांश लखनऊ और आगरा में माफीनामा भी दे चुका है. दो माह पहले की शिकायत पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज है. पीड़िता का कहना है कि सीएम कहते हैं कि नारी के साथ कुछ होगा तो हम बुलडोजर चढ़ा देंगे. पर क्या ऐसा करने वाले भाजपा के सदस्य होंगे तो कुछ नहीं करेंगे.
पंजाबी समाज करेगा भाजपा का विरोध
पीड़िता ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि पिछले 70 सालों से पंजाबी समाज भाजपा के साथ है. लेकिन अगर इस तरह की घटनाएं होंगी तो हम खुलकर भाजपा का विरोध करेंगे. मैं सीएम से अपील करती हूं कि वो जल्द से जल्द इस मामले में मेरी मदद करें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. इधर, पीड़िता का वीडियो जारी होने पर पंजाबी समाज के लोग भी आगे आ गए हैं.
जयपुर हाउस स्थित महाजन भवन में बुधवार को पंजाबी समाज के लोग जमा हुए. शूज कारोबारी ने अपना पक्ष रखा. इसके बाद पंजाबी समाज ने ऐलान किया कि वे अब भाजपा को वोट नहीं देंगे. अब तक हम भाजपा के साथ थे. मगर, जिन्हें विधायक और मंत्री बनाया, वे ही हमारी बहन और बेटियों की इज्जत के दुश्मन हैं. उन्हें बदनाम कर रहे हैं. ऐसे में हमें अब इस पार्टी को वोट नहीं करना है. जिससे भाजपा में खलबली मची हुई है.
शूज कारोबारी ने कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी और परिवार का जीना दुश्वार कर दिया है. पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है. जिससे परिवार को जान का खतरा है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व मंत्री चौधरी ने बेटी की इज्जत उछाल दी है. ये गलत है. जिस तरह से पूर्व मंत्री का व्यवहार है, उससे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. जिसके जिम्मेदार पूर्व मंत्री चौधरी उदय भान सिंह और उनका पूरा परिवार होगा. ये लड़ाई मेरी अकेले की नहीं है. यह सब की बेटी की लड़ाई है.
यह भी पढ़ें : VIDEO : पूर्व मंत्री के नाती ने युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, लोगों ने लगाया जाम - Agra Ruckus
यह भी पढ़ें : भांजी की शादी में मामा ने आपा खोया: डीजे बजाने के विवाद पर सगे जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, डोली से पहले उठी अर्थी - AGRA NEWS