बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुझे भी मुसलमानों ने वोट नहीं दिया', देवेश चंद्र ठाकुर को मिला गिरिराज सिंह का साथ - Giriraj Singh - GIRIRAJ SINGH

Giriraj Singh On Muslims: जब से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने यादव और मुसलमानों का काम नहीं करने को लेकर बयान दिया है, तब से पटना से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमायी हुई है. इंडिया गठबंधन इसको लेकर हमलावर है, जबकि एनडीए सफाई देने में जुटा है लेकिन बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस बयान को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य करने के बावजूद वोट नहीं मिलने से सांसद का दिल टूटा है. मुझे भी मुसलमानों ने बेगूसराय में वोट नहीं दिया है.

देवेश चंद्र ठाकर के समर्थन में गिरिराज सिंह
देवेश चंद्र ठाकर के समर्थन में गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 1:41 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी सांसद ने अपने मन की पीड़ा को बयां किया है. देवेश चंद्र ठाकुर लगातार विधान पार्षद रहे हैं. समाज के सभी वर्गों के लिए वह काम करते रहे हैं. अगर ऐसे आदमी को समाज के सभी वर्ग का वोट नहीं मिलेगा तो निश्चित तौर पर उनके मन में दुख होगा और वह इस तरह की बात करेंगे.

'मुझे भी मुसलमानों का वोट नहीं मिला':बुधवार को गिरिराज सिंह दिल्ली रवाना होने के दौरान मीडिया से बात की. गिरिराज सिंह ने भी अपनी पीड़ा को बतायी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमान ने हमें भी वोट नहीं दिया है. जबकि जितनी भी योजनाएं हैं उसमें पूरी तरह से सभी को लाभ मिलता है. किसी समाज या जाति को नहीं देखा जाता है. बावजूद इसके अगर कुछ लोग साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं तो वह ठीक नहीं है.

"उन्होंने जो भी कहा वे अपने दिल की भावना को कहा है. उनकी पीड़ा कह रही है. क्योंकि वे कितने सालों से एमएलसी थे. वे सभी धर्मों के लिए काम करते थे. वोट नहीं मिलने से उनका दिल टूट गया. ये मैं भी देखता हूं कि मुझे भी मुसल्मान ने वोट नहीं किया. सरकार एक रूप से सभी के लिए काम करती है लेकिन मुसलमानों तय कर लिया कि हम वोट नहीं देंगे तो यह एक सोची समझी रणनीति है जो सनातन को कमजोर करने का प्रयास है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'सनातन को कमजोर करने की साजिश': गिरिराज सिंह इतना तक ही नहीं रूके. उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ना कहीं सनातन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. गजवा ए हिंद को स्थापित करने की कोशिश देश में की जा रही है. यही कारण है कि मुसलमान सनातन के मानने वाले को या सनातन के मजबूत करने वाले को वोट नहीं करते हैं.

क्या मामला है?:सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों के लिए काम नहीं करेंगे. दरअसल देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय से सभी वर्गों के लिए काम किया लेकिन मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि "अगर कोई मुसलमान आते हैं तो उन्हें चाय पानी पिलाउंगा, मिठाई खिलाउंगा लेकिन उनके लिए काम नहीं करूंगा."

यह भी पढ़ेंः‘चाय-नाश्ता कराएंगे लेकिन मुसलमान और यादवों का काम नहीं करेंगे', ये क्या बोल गए नीतीश के MP देवेश चंद्र ठाकुर - JDU MP Devesh Chandra Thakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details