झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, उत्तरी छोटानागपुर में विकास योजनाओं में ठेकेदारों से वसूलते थे रंगदारी - police arrested four criminals - POLICE ARRESTED FOUR CRIMINALS

Four Criminal Arrested. गिरिडीह पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रंगदारी मांगने के एक मामले में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पहले भी ये लोग जेल जा चुके हैं.

four-arrested-for-demanding-levy-from-contractors-in-north-chotanagpur
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 10:17 AM IST

गिरिडीह: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों में संचालित विकास योजनाओं में रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से कुल चार मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ठेकेदारों को डरा-धमकाकर रंगदारी की मांग की जाती थी. एसपी डॉक्टर बिमल कुमार ने गिरिडीह में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी दी है. पकड़े गए अपराधियों में हजारीबाग जिले के टाटी झरिया निवासी डेगलाल बासके, महाबीर सोरेन, दिनेश मांझी और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का रामलाल मरांडी शामिल है.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

रंगदारी मांगने के मामले को लेकर गिरिडीह एसपी ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें बगोदर थाना कांड संख्या 135/ 24 के संदिग्ध आरोपी डेगलाल बासके को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी डेगलाल बासके से पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर रंगदारी मांगने के मामले में शामिल अन्य तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी डॉक्टर बिमल कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के द्वारा गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित विकास योजनाओं में ठेकेदारों को धमकी देकर रंगदारी वसूली करने का काम किया जाता था. यह पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी पकड़े गए सभी अपराधी रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में कोई और भी शामिल है क्या?

ये भी पढ़ें:रामगढ़ में पांडे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, लेवी के लिए देते थे ठेकेदारों को धमकी

ये भी पढ़ें:बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, रोलर व डोजर में लगाई आग, पांच करोड़ रुपए लेवी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details